कोंडागांव. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के दौरान एक बालिका घायल हो गईं. 17 वर्षीय लड़की के कमर में खो-खो खेलने के दौरान अंदरूनी चोट आई है. डॉक्टरों का कहना है कि, लड़की ठीक है. कुछ दिन अस्पताल में रखा जाएगा, फिर छुट्टी दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार, फरसगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मांझी आठगांव में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया. इस आयोजन में अलग-अलग जोन बनाया गया है, जिसमें प्रमुख खेल खो-खो, कबड्डी, दौड़, गिल्ली डंडा, फुगड़ी, लंगड़ी दौड़, भंवरा, बाटी एवं अन्य खेलों का आयोजन किया गया.
ग्राम माझी आठगांव में 9 ग्राम पंचायतों की टीमों ने भाग लिया है. जोन स्तरीय खेल में 0 से 18 वर्ष, 18 वर्ष से 40 वर्ष और 40 से 60 वर्ष तक के बालक, बालिका और महिला, पुरुष ग्रामीणों ने भाग लिया. आयोजन के अंतिम दिन मंगलवार को 0 से 18 वर्ष के बालिकाओं का खो-खो खेल चल रहा था. खेल के दौरान लता पोयाम उम्र 17 वर्ष निवासी कोर्राबडगांव खो-खो खेलते वक्त गिरकर घायल हो गई , गिरने से उसके कमर में अंदरूनी गंभीर चोट आई. मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बालिका की जांच परीक्षण पश्चात तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से फरसगांव अस्पताल लाया गया.
फरसगांव बीएमओ डॉ लखन लाल जुर्री ने बताया की बालिका के चोटिल हिस्से का एक्सरे किया गया, जिसमें हिप ज्वाईंट डिस लोकेट होना पाया गया है, जिसे अब ठीक कर दिया गया है. बालिका ठीक है कुछ दिन अस्पताल में रखा जाएगा. फिर छुट्टी दी जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक