दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य पर प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान’ (mukhyamantri jan seva abhiyan) चल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं डिंडोरी में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर अभियान को जिम्मेदार अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे है वो डिंडोरी जिला मुख्यालय से सत्तर किलोमीटर दूर करंजिया विकासखण्ड के परसेल गांव की है।
यहां सोमवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर का आयोजन किया गया था। नायब तहसीलदार को शिविर का नोडल अधिकारी बनाया गया था। शिविर में दस बजे तो 23 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए लेकिन दोपहर दो बजे तक अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी रजिस्टर में दस्तखत कर गायब हो गए।
शिविर में जिम्मेदारों के नदारत होने की वजह से कई ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका। मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर अभियान में पहुंचे जनपद पंचायत के अध्यक्ष भी नजारा देखकर हैरत में पड़ गए और उन्हें शिविर में अधिकारी कर्मचारियों के लिए रखी खाली कुर्सियां ही देखने मिली। जनपद अध्यक्ष चरण सिंह ने कहा कि जनसेवा के नाम पर शिविर लगाकर अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। इसके कारण शिविर में औपचारिकता से हितग्राही परेशान हो रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक