अमृतांशी जोशी, भोपाल। इस वक्त की बड़ी खबर भोपाल से आई है। सीएम शिवराज ने इंदौर एडीएम पवन जैन को सस्पेंड (CM Shivraj suspends Indore ADM Pawan Jain) कर दिया है। लॉ एंड ऑर्डर की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एडीएम को निलंबित करने का फरमान जारी किया। मुख्यमंत्री ने एडीएम इंदौर पवन जैन को तत्काल प्रभाव से हटाकर भोपाल पदस्थ करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सीएम शिवराज का सख़्त तेवर देखने को मिला।
इंदौर एडीएम पवन जैन पर ये कार्रवाई जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग के साथ संवेदनहीन रवैया के कारण किया गया है। इंदौर एडीएम ने दिव्यांग के साथ सही बर्ताव नहीं किया। सस्पेंड के बाद जैन को अब भोपाल के वल्लभ भवन में पदस्थ किया जाएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है। सीएम भोपाल, इंदौर, बैतूल, गुना में हुई घटनाओं का संज्ञान ले रहे हैं। सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और पुलिस कमिश्नर सहित संबंधित अधिकारी बैठक से जुड़े हुए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक