रायपुर. नशे के काले कारोबार के खिलाफ रायपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस ने अलग-अलग मामले में 3 आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट जब्त किया है. साथ ही नगदी भी जब्त की गई है.

बता दें कि, थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड स्थित जायसवाल ढ़ाबा के पास आरोपी प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से कुल 1200 नग निट्राजेपम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम जाबीर खान निवासी वार्ड नं. 13 धोबी पारा खरियार रोड थाना जोंक ओड़िशा है.

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री-सप्लाई करने वाले मेडिकल फर्म के संचालक और मुख्य सरगना आकाश विश्वकर्मा निवासी त्रिमूर्ति नगर कृष्णा कॉलोनी थाना गोहलपुर जबलपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, थाना आजाद चौक क्षेत्र में 6 आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ किया गया गिरफ्तार था. आरोपियों के कब्जे से 1,57,400 नग स्पास्मों, 41,720 नग अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट तथा घटना में प्रयुक्त आई 20 क्रमांक सी जी 04 के जे 8707, बुलेट क्रमांक सी जी 04 एल आर 3438 एवं एवेंजर क्रमांक सी जी 04 एम सी 3316 जुमला कीमती लगभग 20 लाख रुपये आंका गया था. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान बताया कि, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट आकाश विश्वकर्मा से खरीदी की थी.

वहीं थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत देवपुरी सतनाम चैक पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को कांदूल निवासी बाबा हसन से लिया था. हालांकि ये नशीली टेबलेट आरोपी बाबा हसन उर्फ मोह. हसन ने जेल जाने से पहले आरोपी देव नारायण साहू को बेचने के लिए प्रतिबंधित नशीली टेबलेट दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लगभग 4 लाख रुपये कीमत की कुल 57,744 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त किया है. मामले का एक आरोपी शंकर ठाकुर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. तीनों मामले मे गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक