बिलासपुर. राज्य की सड़कों के केस में न्यायमित्रों ने उच्च न्यायालय के समक्ष सेंदरी चौक में हुए हादसों के संबंध में अपनी रिपोर्ट जमा की, जिसमें सूचना के अधिकार के माध्यम से कोनी पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी प्रस्तुत की. जिसमें कुल 7 रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी दी गई है और उक्त 7 में से 3 दुर्घटना में व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है.

न्यायमित्रों द्वारा यह भी कहा गया कि, दिनांक 15 अक्टूबर को जांच के दौरान ग्रामवासियों ने कहा रोज छोटे-मोटे एक्सीडेंट और चोट लगती रहती है, जिसकी रिपोर्ट भी नहीं करते. उच्च न्यायालय ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया और मामले को 17 नवंबर को लगाने का निर्देश दिया. पूर्व सुनवाई में 10 सितंबर को हुए बस-हाइवा भिड़ंत का मुद्दा मजबूती से उठाया था और बताया था कि उक्त हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 3 व्यक्ति घायल हो गए.

वहीं आए दिन दुर्घटना होने के चलते यहां अंडरपास का निर्माण करने की मांग की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने न्यायमित्रों को दुर्घटनाओं के वास्तविक आंकड़े रिपोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक