गरियाबंद. अवैध गांजा, शराब तस्करी समेत अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है. पुलिस लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गरियाबंद पुलिस ने तीन पेंगोलिन तस्कर को पकड़ा है.

दरअसल, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि तीन लोग वन्यजीव पेंगोलिन (सालखपरी) को अवैध रूप से बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में नगरी (धमतरी) क्षेत्र से गरियाबंद की ओर आ रहे हैं. उक्त मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद टीम ने भुतेश्वरनाथ मंदिर रोड छिंदीला तिराहा पारागांव के पास नाकाबंदी की. कुछ समय बाद तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए. जिनकी पुलिस ने मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के आधार पर पहचान की. नाम पूछने पर तीनों ने अपना नाम क्रमश: खुमान लाल कंवर (मगरलोड, धमतरी) और रमेश कुमार (नगरी, धमतरी), रूपेश कुमार साहू (राजिम, गरियाबंद) बताया. तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपियों के पास से पेंगोलिन बरामद किया.

आरोपियों से मिले पेंगोलिन (सालखपरी) का वजन 12.462 किलो है, वहीं इसकी कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की रायल इन्फिल्ड बुलेट 350 जब्त किया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गौतम गावडे, सउनि० खुमान ताल महिलांग, प्र.आर. नारायण ध्रुव, आर० मुरारी यादव, योगश ठाकुर, डिगेश्वर साहू से रवि शंकर सोनवानी स्पेश टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रआर. अंगदराव, जय प्रकाश मिश्रा, चुडामडी देवता, आरक्षक रविन्द्र सिन्हा, हरीश साहू, यादराम ध्रुव, धनेश्वर जांगडे, लिलेश्वर कंवर, यशवंत त्रिवेन्द्र का कार्य सराहनीय रहा.