दिनेश शर्मा, सागर। बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित राजकुमार सिंह धनौरा का मीडिया के सामने दर्द छलक पड़ा और वह फफक कर रो पड़े। उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से जान का खतरा बताया और कहा कि 30 साल से पार्टी में हूं और चंद साल पहले बीजेपी में आए नेता निष्कासित करा रहे है। मुझे जान का खतरा है और झूठे मामले दर्ज कराए जाने की आशंका भी है। इसके साथ ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरखी में भ्रष्टाचार चरम पर है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है।
दरअसल, सुरखी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय प्रत्याशी की मांग को लेकर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह धनौरा ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ लिखा था। इस पर बीजेपी हाईकमान ने उन्हें पद से हटाने के बाद पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया। मीडिया से चर्चा के दौरान राजकुमार धनौरा का दर्द छलक पड़ा। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी में जमकर राजनीति गरमाई है।
मंत्री गोविंद राजपूत के दबाव में हुई कार्रवाई
बीजेपी से निष्कासित नेता राजकुमार सिंह धनौरा ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह के दबाव में पार्टी उन पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि 30 साल से बीजेपी में विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी की सेवा की। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के परिवारवाद-भाई भतीजावाद की बात को आगे बढ़ाने का काम किया। इस आधार पर पार्टी नेतृत्व ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, यह ठीक नहीं है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुरखी में बीजेपी के मूल कार्यकर्ता उपेक्षित और प्रताड़ित हो रहे है। सुरखी में भ्रष्टाचार है, विकास नहीं विनाश हो रहा है। जो कांग्रेसी नेता मंत्री के साथ बीजेपी में शामिल हुए वे सभी उपकृत हो गए। वहीं मंत्री ने अपने परिवार के लोगों को जिला पंचायत से लेकर जनपद तक काबिज कर दिया है। वर्तमान में सुरखी का मूल भाजपाई कार्यकर्ता हाशिए पर चला गया। उन पर अपराधिक मामले दर्ज कराए जा रहे है।
पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव नहीं लड़ने दिया गया। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में पुराने बीजेपी कार्यकर्ता ऐसा महसूस कर रहे है जैसे पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू कर रहे है। इसके साथ ही राजकुमार सिंह ने मंत्री गोविंद राजपूत और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और जांच की मांग की। उहोंने कहा कि अभी मैं क्षेत्र का दौरा कर सभी से कर चर्चा कर रहा हूं। इसके बाद चुनाव लड़ूंगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक