रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज 17 अप्रैल को उत्तर बस्तर जिले के मुख्यालय कांकेर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे कांकेर पहुंचेंगे और वहां नरहरदेव हाईस्कूल मैदान में आयोजित अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के बाद सीएम दोपहर 12.45 बजे कलेक्टोरेट परिसर के सामने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे मेलाभाठा आएंगे और वहां जिला स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल होने के बाद अपरान्ह 2.25 बजे रायपुर लौट आएंगे।