शब्बीर अहमद, भोपाल। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी बढ़ गई है। मध्य प्रदेश बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। आज भी प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक हुई। जिसमें हारी हुई सीटों पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी रणनीति की रूपरेखा तैयार की गई। प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने यह बैठक ली। कल भी बीजेपी की बैठक जारी रहेगी।

हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगी, फिर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने त्यागे जूते-चप्पल, जानिए क्या है पूरा मामला ?

मीडिया विभाग की भी हुई बैठक

बीजेपी के मीडिया विभाग की भी बैठक हुई। जिसमें विपक्ष के आरोपों का आक्रामकता से जवाब देने की रणनीति बनी। साथ ही मीडिया विभाग की टीम को सोशल मीडिया पर एक्टिव करने से साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने के निर्देश मिले।

आरक्षक के कमरे में रंगरलियां: आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए GF और BF, डेढ़ घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पढ़िए पूरी खबर..

हर महीने जिले में हो एक पत्रकार वार्ता

मीटिंग में मीडिया विभाग को निर्देश दिए गए कि हर महीने जिले में एक पत्रकार वार्ता हो और सत्ता, संगठन की योजनाओं, कार्यों और अभियान की जानकारी दें। साथ ही मीडिया से बेहतर तालमेल और संबंध बनाने के निर्देश दिए गए।

मोबाइल खोलेगा वैशाली ठक्कर की मौत का राज: आरोपी राहुल ने अपने मोबाइल को कर दिया था फॉर्मेट, साइबर एक्सपर्ट की मदद से डाटा रिकवर कर रही पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus