स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की धीमी पिचों पर T20 विश्व कप (T20 World Cup) के मुख्य दौर में तेज गेंदबाजों की तूती बोलेगी और वे अपने टीम के लिए ‘एक्स फैक्टर’ साबित हो सकते हैं. हम ऐसे 5 तेज गेंदबाजों पर नजर डालते हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं. भारत को जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के कारण इसकी कमी खलेगी. अभ्यास मैचों में मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद गेंदबाजी ईकाई में वह आत्मविश्वास नजर नहीं आ रहा. साथ ही हम एक ऐसे फिरकी गेंदबाज के बारे में बताएंगे जो T20 क्रिकेट (T20 World Cup) में किसी भी परिस्थिति में विकेट निकालने में सक्षम है.

शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)

विश्व क्रिकेट में रफ्तार के बाजीगर शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं. उन्होंने जिस अंदाज में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को पगबाधा आउट किया, उससे दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी बज गई है. भारत के खिलाफ पिछले T20 मुकाबले में शाहीन ने पहले ही स्पैल में मैच का फैसला कर दिया था. उनके पास रफ्तार के साथ स्विंग भी है. भारत के पास शीर्षक्रम में 3 विश्व स्तरीय दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं लेकिन पलड़ा शाहीन का भारी दिख रहा है.

जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)

पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क जैसे सितारों के बीच जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई टीम के छिपे रुस्तम हैं. उनकी गेंदबाजी में गजब का अनुशासन है. रफ्तार के मामले में भले ही वह 19 हों लेकिन बल्लेबाजों को परेशान करने का हुनर उन्हें बखूबी आता है. अब तक इस प्रारूप में 37 मैचों में वह 7.62 की इकॉनामी रेट से 53 विकेट ले चुके हैं.

लॉकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)

लॉकी T20 प्रारूप के सबसे शानदार गेंदबाजों में से है. उनके पास आक्रामकता, रफ्तार और विविधता सब कुछ है. उनके पास अतिरिक्त रफ्तार भी है जिसका सामना करना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है. शॉर्ट गेंदों में उनके पास इतनी विविधता है कि धुरंधर भी चकमा खा जाए. अब तक 21 T20 मैचों में उन्होंने सिर्फ 6.84 की इकॉनामी रेट से रन दिए हैं. वह भारत की सपाट पिचों पर IPL चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के लिए शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहे हैं.

मार्क वुड (इंग्लैंड)

मार्क वुड ने पिछले महीने कराची में नेशनल स्टेडियम की सपाट पिच पर 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. उनकी रफ्तार बड़े-बड़े सूरमा बल्लेबाजों को भयाक्रांत करने के लिए काफी है. उन्होंने हर 14 गेंद पर विकेट लिया है जो उनकी सबसे बड़ी खासियत है.

राशिद खान (अफगानिस्तान)

क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले राशिद खान शायद T20 गेंदबाजी के तमाम रिकॉर्ड तोड़ डालेंगे. अफगानिस्तान के लिए सबसे उपयोगी खिलाड़ी राशिद इस प्रारूप में दुनिया भर में 20 से अधिक टीमों के लिए फिरकी का जलवा दिखा चुके हैं. उन्होंने 71 मैचों में 6.5 की इकॉनामी रेट से 118 विकेट लिए हैं.

इसे भी पढ़ें :