दिनेश शर्मा, सागर। शहर में एक मुस्लिम डॉक्टर का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डेन्टल सर्जन डॉ. औसफ अली मरीजों का पर्चा हिन्दी में लिख रहे हैं। वे पर्चे पर सबसे पहले ‘श्रीहरि’ लिखते हैं, उसके बाद मरीज की बीमारी, लक्षण और फिर दवाएं लिख रहे हैं।

सागर में राहतगढ़ बस स्टैंड के पास स्थित सना डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉ. औसफ अली अब हिन्दी में पर्चा लिख रहे हैं। वे डेंटल सर्जन और निजीतोर पर प्रेक्टिस करते है। मप्र में एमबीबीएस की पढ़ाई अब हिन्दी में शुरु करने के एक दिन पहले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा था कि आप पर्चे पर आरएक्स की जगह श्रीहरी लिखे और फिर दवाइयों के नाम लिखना शुरु करें।

उनकी इस अपील और हिन्दी प्रेम के चलते सागर में डॉ. औसफ अली ने हिन्दी में पर्चा लिखना शुरु कर दिया है। वे पर्चे पर श्रीहरी लिखकर मरीज की बीमारी की डिटेल और इलाज व दवाएं लिख रहे हैं। उनके पर्चे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। लोग डॉ. औसफ के इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं।

डॉ. औसफ अली ने कहा कि डॉक्टर का तो काम ही है पर्चा लिखना बीमारी ठीक करना, लेकिन कहते है कि मरीज को दवा के साथ साथ दुआ की भी जरूरत होती है। हो सकता है श्रीहरि उसके ईस्ट देव हो इससे उसको जल्द आराम मिल जाय। मरीज को बीमारी और दवाई के बारे में भी जानकारी होती है। हिंदी पर पर्चा लिखने से मरीज काफी खुश है। उन्होंने कहा हम एलोपैथिक डॉक्टर चाहते हैं कि हिंदी को भी बढ़ावा दिया जाए, इसलिए इस मकसद से मैंने यह पर्चा लिखा हुआ था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus