मनोज यादव, कोरबा. पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम बनिया में ग्रामीणों ने डेढ़ वर्षीय हाथी को मारकर दफना डाला. मामला उजागर होने के बाद बिलासपुर से वन अफसर और डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंची है. फारेस्ट की टीम ने पशु चिकित्सकों को पोस्टमार्टम कराने बुलाई है. पीएम रिपोर्ट से मौत का खुलासा होगा. इधर बनिता के सरहदी इलाके में शावक की मौत से गुसाए हाथियों का झुंड जमकर उत्पात मचा रहा है.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ : सराफा कारोबारी की हत्या, BJP नेता गिरफ्तार

हाथियों ने जटगा वन परिक्षेत्र में ग्रामीण और मवेशी को मौत के घाट उतारा है. मृतक पीतांबर सिंह ग्राम देवमिट्टी का रहने वाला है. इस घटना के बाद वनकर्मी हाथियों की निगरानी में जुटे है. इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, हाथियों का झुंड लगातर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे इसलिए ग्रामीणों ने मिलकर हाथी को मार डाला.