बलिया. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को विवादित बयान दिया. राजभर ने जनसभा में कहा कि अगर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना कराने का फैसला नहीं किया, तो वो 27 अक्टूबर को उनकी खाल उधेड़ देंगे.
‘सावधान रथ यात्रा’ निकाल रहे राजभर ने नीतीश के बारे में कहा कि पहले बीजेपी के साथ वो सरकार चला रहे थे. तब कहते थे कि जातिगत जनगणना कराने में सहयोगी बीजेपी बाधा बन रही है. अब तो बीजेपी साथ नहीं है. आरजेडी के साथ हैं, तो जातिगत जनगणना कराने का फैसला क्यों नहीं कर रहे हैं?
ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि इस बारे में देरी क्यों हो रही है? अगर नीतीश ने जवाब नहीं दिया, तो 27 तारीख को उनकी खाल उधेड़ दूंगा. पटना के गांधी मैदान में नीतीश से हिसाब लिया जाएगा. राजभर ने ये भी कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि बिना गठबंधन के बीजेपी आज तक बिहार में खुद के दम पर सरकार नहीं बना सकी है.
इसे भी पढ़ें – UP News : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राजभर को बताया ‘सच्चा दोस्त’, मंच पर दिखे एक साथ
राजभर ने कहा कि उनकी रथयात्रा से सारी पार्टियां डर रही हैं. इन दलों को डर है कि राजभर जनता को जगा न दें. उन्होंने इससे पहले दावा किया था कि वोट की ताकत के दम पर वो साल 2024 में दिल्ली में अपनी पार्टी का पीला झंडा जरूर लहराएंगे.