प्रयागराज. एक दुल्हन कोर्ट मैरिज के दौरान डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गई. जिसके बाद पीड़ित दूल्हे में कर्नलगंज थाने में मामला दर्ज कराया. युवती ने शादी से पहले दूल्हा पक्ष से शादी शुभ कराने के नाम पर रुपए मांगे थे. युवक ने रुपए दुल्हन को दे दिए, लेकिन ऐन मौके से दुल्हन मौका पाकर चंपत हो गई.
पुलिस के मुताबिक राजस्थान के रहने वाले युवक की एक युवती से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. यहां तक कि फोन पर ही दोनों की शादी तय हो गई. शुक्रवार को युवती ने कोर्ट मैरिज करने के लिए युवक को राजस्थान से प्रयागराज स्थित कचहरी बुलाया.
कोर्ट में युवक अपने पिता और रिश्तेदारों के साथ पहुंचा था. वहीं दूसरी तरफ दुल्हन भी अपने शादी के लिए माता-पिता के साथ कचहरी पहुंची. इस दौरान युवती के घरवालों ने शादी को शुभ करने का झांसा देकर युवक व उसके परिजनों से रुपए मांगे. इस पर दूल्हे के परिजनों ने 1 लाख 45 हजार रुपए दिए. जब काफी देर इंतजार करने के बाद भी युवती कोर्ट नहीं पहुंची तो युवक को कुछ शक हुआ. उसने अपनी होने वाली दुल्हन का नंबर लगाया तो मोबाइल बंद आने लगा.
इसे भी पढ़ें – ढाई फीट का अजीम मंसूरी को मिली जीवनसंगिनी, अब बनेगा दूल्हा, जानिए कौन बनेगी दुल्हनिया
कचहरी के बाहर खड़े होकर इंतजार किया गया, लेकिन तमाम वक्त बीत जाने के बाद भी जब दुल्हन नहीं आई तो उनका शक यकीन में बदल गया. युवती ने शादी से पहले मेकअप कराने के नाम पर 1 लाख 45 हजार रुपए लेकर अपने माता-पिता के साथ फरार हो गई. वहीं जब शाम तक दुल्हन नहीं आई तो दूल्हे को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद पूरा परिवार अपने साथ हुए फ्रॉड की तहरीर लेकर कर्नलगंज पुलिस के पास पहुंची.