लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के रीवा में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने का अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और गंभीर घायलों को पचास हजार रुपए सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मृतकों के पार्थिव शरीरों को उत्तर प्रदेश तक पहुंचाने के लिए सीएम मध्य प्रदेश से अनुरोध किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

इसे भी पढ़ें – रीवा में भीषण सड़क हादसाः 15 लोगों की मौत, बस जबलपुर से प्रयागराज जा रही थी, शवों को ससम्मान UP पहुंचाया जाएगा, हेल्पलाइन नंबर 8319706674 जारी, मृतकों के परिजनों को 1 लाख और घायलों को 10 हजार की सहायता राशि की घोषणा

बता दें कि मध्य प्रदेश के रीवा में तीन वाहनों की टक्कर से भीषण हादसा हुआ है. हादसे में 15 लोगों की मौत गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (NH-30) पर यह हादसा हुआ. सभी लोग उत्तर प्रदेश अपने घर दीपावली की छुट्टी मनाने जा रहे थे.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक