भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) रविवार यानी 23 अक्टूबर को ‘एलवीएम-3’ (LVM-3) उपग्रह लॉन्च करने जा रहा है. इसकी उलटी गिनती शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में शुरू भी हो गई. एलवीएम-3 की लॉन्चिंग के जरिए इसरो 36 ब्रॉडबैंड संचार उपग्रहों का पहला व्यावसायिक प्रक्षेपण करेगा.
करीब 43.5 मीटर लंबे रॉकेट का प्रक्षेपण रविवार रात 12 बजकर 7 मिनट पर निर्धारित है. इसे 8,000 किलोग्राम तक के उपग्रहों को ले जाने की क्षमता वाले सबसे भारी उपग्रहों में से एक के तौर पर देखा जा रहा है. इसरो के मुताबिक रविवार का प्रक्षेपण अहम है क्योंकि एलवीएम3-एम2 (LVM3-M2) मिशन इसरो की वाणिज्यिक शाखा-न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के लिए पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है.
मिशन को ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ (NewSpace India Limited) और ब्रिटेन स्थित ‘नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड’ (वनवेब लिमिटेड) के बीच वाणिज्यिक व्यवस्था के हिस्से के रूप में चलाया जा रहा है. अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार इस मिशन के तहत वनवेब के 36 उपग्रहों को ले जाएगा, जो 5,796 किलोग्राम तक के ‘पेलोड’ के साथ जाने वाला पहला भारतीय रॉकेट बन जाएगा.
इसे भी पढ़ें :
- पॉवर सेंटर- कट गई लाइन… इंस्पेक्टर… मुख्य सूचना आयुक्त कौन!… जलवा… तस्वीर कैसी?…-आशीष तिवारी
- …जब हंस पड़ी डिम्पल यादवः संसद में पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा कि Dimple Yadav और अखिलेश यादव लगे मंद-मंद मुस्काने, देखें ये खुसनुमा पल का Video
- MP में ठंड का कहर जारीः कड़ाके की सर्दी से एक की मौत, बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में सोया था फिर नहीं उठा
- पति-पत्नी, वो और खूनीखेलः पड़ोसी के साथ मिलकर बीवी ने हसबेंड को सुलाई मौत की नींद, जानिए कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम…
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य’: भोजपुर में Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, विशेष कार्य करने वाली इन शख्सियतों का होगा सम्मान