स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां दिल्ली डेयरडेविल्स को हार का सामना करना पड़ा, और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने मैच में जीत हासिल की, इस मैच में वैसे तो बहुत कुछ हुआ, लेकिन इस भारतीय युवा खिलाड़ी ने सबको अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया, अबतक अंडर-19 के मंच में तूफानी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन अब आईपीएल में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों के सामने अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से सबको हैरान कर रहे हैं। नाम है शिवम मावी, जो आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम से खेल रहे हैं।
रफ्तार है इनकी गेंदबाजी में खास
19 साल के शिवम मावी की गेंदबाजी में वैरिएशन तो है ही लेकिन इनकी गेंदबाजी की खास बात है इतने कम उम्र में 145 की रफ्तार से गेंदबाजी करना, जो बहुत कम गेंदबाज ही कर पाते हैं, आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए मैच में शिवम मावी ने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए कप्तान गौतम गंभीर को क्लीन बोल्ड कर अपना शिकार बनाया, जिसके बाद उनकी गेंदबाजी की जमकर वाहवाही हुई।
फ्यूचर स्टार हैं मावी
उत्तरप्रदेश नोएडा के रहने वाले शिवम मावी को क्रिकेट के जानकार भारतीय टीम का फ्यूचर स्टार मान रहे हैं, क्योंकि पिछले कुछ समय से शिवम मावी लगातार दमदार खेल दिखा रहे हैं। शिवम मावी ने अभी हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की, जिसके बाद से उनकी जमकर वाहवाही हुई, शिवम मावी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले जिसमें 9 विकेट हासिल किए, इस दौरान इनकी गेंदबाजी से क्रिकेट के दिग्गज काफी प्रभावित थे, मावी को द्रविड़ की खोज माना जा रहा है, मावी के इसी प्रदर्शन को देखते को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने उन्हें 3 करोड़ रुपए भारी भरकम पैसे देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
जिस तरह से शिवम मावी क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, मिशेल जॉनसन, आंन्द्रे रसेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे हैं, उम्मीद है की उनके खेल में और निखार आएगा, कॉन्फिडेंस और बढ़ेगा, और बहुत जल्द अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में भी अपनी सीट पक्की कर लेंगे।