स्पोर्ट्स डेस्क. शाहीन शाह अफरीदी सफेद के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. सचिन तेंदुलकर का कहना है कि अगर भारतीय बल्लेबाजों को इस प्रतिभाशाली पाकिस्तानी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ आक्रमण करना है तो उन्हें उनसे (अफरीदी) ‘स्ट्रेट’ खेलने की कोशिश करनी होगी. तेंदुलकर पाकिस्तान के वसीम अकरम के खिलाफ सीमित ओवर का क्रिकेट काफी खेल चुके हैं, जो तेज गेंदबाजों में शुमार हैं.
तेंदुलकर से जब पूछा गया कि अगर वह अपने खेलने वाले दिनों में शाहीन जैसी प्रतिभा के गेंदबाज के खिलाफ खेले होते तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैंने अपना ध्यान इस तरफ दिया ही नहीं. लेकिन उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि शाहीन एक आक्रामक गेंदबाज हैं और वह हमेशा विकेट चटकने की कोशिश में रहता है. वह गेंद को ‘पिच’ करता है और गेंद को स्विंग करता है. उसमें गेंदबाज को आउट करने की क्षमता है. इसलिए उसके खिलाफ रणनीति यही होनी चाहिए कि उसे ‘स्ट्रेट’ और ‘वी’ के अंदर खेलो.
‘ट्रिगर मूवमेंट’ का जिक्र
तेंदुलकर ने चेताया कि अगर बल्लेबाज ‘ट्रिगर मूवमेंट’ (early reflex movements) करता है तो जरूरी नहीं है कि इस पर बल्लेबाज शॉट खेलने की प्रतिबद्धता दिखाए. उन्होंने कहा कि ट्रिगर मूवमेंट गेंद को खेलने की तैयारी है. यह शॉट खेलने की प्रतिबद्धता नहीं है. अगर आप गेंद को खेलने की प्रतिबद्धता नहीं दिखा रहे तो यह फ्रंट-फुट या बैक-फुट पर हो सकती है, लेकिन यह ‘ट्रिगर मूवमेंट’ है प्रतिबद्धता नहीं.
प्रतिबद्धता नहीं होने तक सब कुछ ठीक है- सचिन
तेंदुलकर ने कहा कि क्योंकि एक बार आप बैक-फुट पर आ जाते हो तो आप फ्रंट-फुट पर नहीं आ सकते. अगर फ्रंट-फुट पर आ गए तो बैक-फुट पर नहीं आ सकते. ट्रिगर मूवमेंट तैयारी के बारे में है. उन्होंने कहा कि हर गेंद में किसी तरह का मूवमेंट होगा और जब तक प्रतिबद्धता नहीं है, यह ठीक है. भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में एक दूसरे के खिलाफ अपना टी20 विश्व कप अभियान शुरू करेंगी.
इसे भी पढ़ें :
- ठरकी ACP! शादीशुदा होते हुए भी IIT छात्रा को फंसाया, कई बार किया रेप, पीड़िता को हकीकत पता चली तो बोला- मैं पत्नी को तलाक दे दूंगा, तुम परेशान मत होना
- महिला आयोग ने की अलग-अलग 4 मामलों की सुनवाई, बुजुर्ग मां को परेशान करने वाले बेटे-बहू को घर खाली करने के दिये सख्त निर्देश…
- Annapurna Jayanti 2024: अन्नपूर्णा जयंती कब है? इस दिन मिट्टी के बर्तनों का क्या महत्व है…
- ‘एक बड़ा भाई तो दूसरा छोटा भाई, बीच में जो पड़ेगा वह फंसेगा’, आंख सेंकने वाले बयान पर लालू यादव के साले साधु यादव का बड़ा बयान
- देख लीजिए स्वास्थ्य मंत्री जी… एंबुलेंस में पाई गई बड़ी लापरवाही और कमियां, क्या ऐसे बचाएंगे मरीजों की जान?