साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR अब जापान पहुंच चुकी है. इसकी झलक लगातार सोशल मीडिया में देखी जा रही है. एक्टर्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटे हुए हैं. इसमें से कुछ खूबसूरत पल वह अपने निजी जीवन के लिए भी दे रहे हैं.
हाल ही में सुपरस्टार राम चरण ने अपने बिजी शिड्यूल से थोड़ा वक्त निकाला है. जिसके बाद फिल्म स्टार अपनी पत्नी उपासना के साथ जापान में सुकून के पल बिताते दिखे. राम चरण और उपासना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छाने लगी हैं.
तस्वीर में राम चरण और उपासना जापान में यादगार शाम बिताते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उपासना ने कैप्शन दिया, ‘टोक्यो से प्यार के साथ’ राम चरण और उपासना की इस तस्वीर पर कई कमेंट्स आ रहे हैं. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर करीब 1100 करोड़ रुपये जुटाए हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि जापान में फिल्म कैसा रिस्पॉन्स हासिल कर पाती है. अगर ये फिल्म यहां भी हिट हुई तो फिल्म के वर्ल्डवाइड लेवल के कलेक्शन में और भी उछाल आ सकता है.
इसे भी पढ़ें :
- 1 फरवरी महाकाल आरती: भांग, चंदन और चंद्र अर्पित कर बाबा महाकाल का मनमोहक श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- 01 February Horoscope : इन राशियों के जातकों को करियर में मिलेगी सफलता, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- भारत में इस महीने लॉन्च होगा Apple Intelligence, जानिए iPhone युजर्स के लिए क्या होगा खास
- Identity theft : डिजिटल युग में हो रही पहचान की चोरी, जानिए इससे कैसे बचें
- Gaming Smartphones: गेमिंग लवर्स के लिए टॉप 5 स्मार्टफोन्स, नए गेम्स को मैक्स सेटिंग्स पर खेलने के लिए बेहतरीन ऑप्शन