आमतौर पर लोगों को लगता है कि नींबू और संतरे में विटामिन-सी (vitamin C) की सबसे ज्यादा मात्रा होती है, लेकिन सच ये है कि इसके अलावा भी कई ऐसे फल और सब्जियां हैं, जिनमें विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. विटामिन-सी (vitamin C) एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा को फायदा पहुंचाने के साथ ही प्रतिरक्षा को भी मजबूत करते हैं. विटामिन-डी (vitamin D) की तरह ही हमारी body विटामिन-सी का उत्पादन या भंडारण नहीं करती, इसलिए इसका अच्छी मात्रा में सेवन करना ज़रूरी है. इन फलों और सब्जियों में है विटामिन सी की मात्रा-
अनानास
कुछ लोगों को अनानास (pineapple) का जूस पसंद होता है, तो किसी को कटा हुआ फल और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे पिज्जा पर भी पसंद करते हैं. आप इस फल को चाहे कैसे भी खाएं. अनानास विटामिन-सी का बेहतरीन स्त्रोत है. अनानास की एक सर्विंग में 79 मिलीग्राम विटामिन-सी मौजूद होता है. इसके अलावा, ये फल रक्त शर्करा के स्तर को अच्छी तरह से बनाए रखते हुए हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.
पपीता
पपीता फाइबर का अच्छा सोर्स होने के साथ-साथ विटामिन-सी से भी भरपूर होता है. एक कप पपीता में 88mg विटामिन-सी होता है.
अमरूद
इस फल का आनंद अक्सर सर्दियों की धूम में बैठकर लिया जाता है. अमरूद में कैलोरी कम कैलोरी होने के साथ फाइबर और कार्बोहाइड्रेट भी मौजूद होती है. विटामिन-सी के मामले में एक अमरूद आपको 126mg पोषण दे सकता है.
कीवी
गहरे हरे रंग का यह फल ग्लासेमिट इंडेक्स में बेहद कम होता है और इसलिए डायबिटीज़ के मरीज़ों को इसे खाने की सलाह दी जाती है. इस फल में भी मौजूद विटामिन-सी की अच्छी मात्रा होती है.
शिमला मिर्च
इसमें कोई शक नहीं कि फलों में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है, लेकिन सब्जियों की बात करें तो शिमला मिर्च इस मामले में सबसे आगे है. फिर चाहे लाल, पीली या फिर हरी ही क्यों न हो. इन सभी में विटामिन-सी की अच्छी मात्रा होती है.
इसे भी पढ़ें :
- डेविस कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव होरा, कहा – राज्य से भी निकलेंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, बेहतरीन मंच साबित होगा हाई-टेक टेनिस स्टेडियम
- Budget 2025 Updates : मधुबनी आर्ट वाली साड़ी में दिखींवित्त मंत्री Nirmala Sitharaman, जाने किसने गिफ्ट की थी ये साड़ी
- चाय नहीं बनेगी… बहू की यह बात सुनते ही भड़क गया ससुर, धारदार हथियार शरीर के किए कई टुकड़े
- बड़ी खबर : रायगढ़ में मिला बर्ड फ्लू का केस, रातों-रात 12000 चूजों और 17000 अंडों के साथ नष्ट की गई पोल्ट्री फार्म की 5000 मुर्गियां…
- Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी की चेतावनी