लखनऊ. इस साल 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण पड़ रहा है. इस खगोलीय घटना सूर्यग्रहण के नजारे को दिखाने के लिए लखनऊ में स्थान का चयन हो गया है. गोमती नगर मरीन ड्राइव रोड पर पांच टेलीस्कोप लगाए जाएंगे. सूर्यग्रहण दिखाने का उद्देश्य युवाओं में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना है.

विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद के इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के राज्य परियोजना निदेशक अनिल यादव ने बताया कि 25 अक्टूबर को आंशिक सूर्यग्रहण घटना होगी, जो लखनऊ से आंशिक सूर्यग्रहण के रूप में ही देखी जा सकेगी. लखनऊ में सूर्यग्रहण मंगलवार शाम 4.36 से 6.26 बजे तक समाप्त होगा.

इसे भी पढ़ें – आलेख : सूर्यग्रहण एक प्राकृतिक घटना, किसी भी अंधविश्वास में न पड़ें-  डॉ. दिनेश मिश्र

इस समय सूर्य का 36.93 प्रतिशत भाग चंद्रमा की छाया से ढका नजर आएगा. सूर्यग्रहण की अवधि करीब 53 मिनट की होगी. शाम 5.26 अधिकतम अवस्थौ प्राप्त करेगा. अपराह्न 4.36 बजे सूर्य, चंद्रमा की मुख्य छाया के संपर्क में आना शुरू होगा. हालांकि, शहर में उपच्छायी सूर्यग्रहण अपराह्न 2.28 बजे शुरू हो जाएगा, मगर ये पृथ्वी से दृश्यमान नहीं होगा. इस सूर्यग्रहण के बाद वर्ष 2030 तक कोई सूर्यग्रहण भारतवर्ष में दिखाई नहीं देगा.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक