स्पोर्टस डेस्क. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से जमकर कहर मचाया. अर्शदीप सिंह ने महज 15 रनों के स्कोर पर ही पाकिस्तान के दो टॉप बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आउट कर भारतीय फैंस को झूमने का मौका दे दिया. इसके बाद भारत के सारे तेज गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 159 रन पर रोक दिया.

बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 159 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 160 रनों की जरूरत है. अगर बात करे भारतीय गेंदबाजों की तो अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान की पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर आजम को शून्य के निजी स्कोर पर LBW आउट कर दिया. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के इनफॉर्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 4 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करा दिया.

वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से मसूद 52 और इफ्तिखार अहमद ने 51ल रनों की सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं ओपनर रिजवान 4 और बाबर आजम खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हुए. अंत के ओवरों में गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 8 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली.

भारत के गेंदबाजों की बात की जाए तो अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट झटके. वहीं भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक