पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में टी-20 विश्वकप को देखते हुए सटोरिए फिर सक्रिय हो गए हैं। रविवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच पर सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नर्मदापुरम के माखननगर थाना क्षेत्र में भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए 2 आरोपियों को पकड़ा।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 16 हजार रुपये नगद, 3 मोबाइल और एक लैपटॉप जब्त किया है। वहीं पूछताछ के बाद पुलिस ने एक आरोपी को नर्मदापुरम से भी हिरासत में लिया है।

गैस टैंकर उगल रहा शराब की पेटियां: MP में माफिया का नया पैंतरा, टैंकर में भरकर शराब की तस्करी, ढक्कन खुलते ही दंग रह गई पुलिस…

माखननगर थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कंप्यूटर शॉप पर ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से दाव लगाने की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने कंप्यूटर शॉप में छापामार कार्रवाई कर 2 लोगों को हिरासत में लिया।

पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के रोमांचक मैच में लाखों रुपये के दांव ऑनलाइन लगाए जा रहे थे और लाइव क्रिकेट का सट्टा कई लोग खेल रहे थे।

MP में चोर गिरोह का पर्दाफाश: पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर चोर, लाखों के आभूषण भी बरामद

इस पूरे रैकेट के मुख्य सरगना को पुलिस ने नर्मदापुरम से हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह के तार भोपाल, इंदौर जैसे महानगरों से भी जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus