रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा हायर सेकेण्डरी की मुख्य परीक्षा के अंग्रेजी और हिन्दी विषय के समय सारणी में फेरबदल किया गया है.अंग्रेजी विषय के पेपर लीक होने के कारण अब यह परीक्षा 4 मई 2018 को प्रातः 8 बजे से 11.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इसी प्रकार ओपन स्कूल के हायर सेकेण्डरी की मुख्य परीक्षा के तहत 21 अप्रैल 2018 को हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित की जानी थी, किन्तु इसी तिथि में जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा एक ही समय में होने के कारण ओपन स्कूल के हिन्दी विषय की संशोधित परीक्षा 24 अप्रैल 2018 को निर्धारित की गई है।