रायपुर. आज के दिन 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी (Nirvana Day of Lord Mahavir) को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी. आज उनका 2548 वां मोक्ष कल्याणक पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन जैन मंदिरों में उनका कलश अभिषेक, शांतिधारा और पूजन के साथ निर्वाण कांड पाठ भी होता है. जयमाला संपूर्ण अर्घ के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाए जाते हैं. भगवान महावीर ने ईसापूर्व 527, 72 वर्ष की आयु में बिहार के पावापुरी (राजगीर) में कार्तिक कृष्ण अमावस्या को निर्वाण (मोक्ष) प्राप्त किया.
मुक्ति और ज्ञान है सबसे बड़ी लक्ष्मी जैन धर्म में मुक्ति और ज्ञान को सबसे बड़ी लक्ष्मी माना जाता है. प्राय: मुक्तिलक्ष्मी और ज्ञानलक्ष्मी के नाम से ही शास्त्रों में उनका उल्लेख है. इस तरह दीपावली के प्रकाश में प्रतिवर्ष भगवान महावीर के निर्वाण (मोक्ष) लक्ष्मी का पूजन किया जाता है.
जैन समाज में महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस दीपावली के दिन मनाया जाता है. इस वर्ष तिथि में उतार-चढ़ाव के नाते 24 अक्टूबर को दोपहर के बाद अमावस्या तिथि थी, क्योंकि महावीर स्वामी की मुक्ति कार्तिक अमावस्या के अंतिम प्रहर में हुई थी. शाम को गौतम गांधार को ज्ञान प्राप्त हुआ था, इसलिए अमावस्या के दिन सुबह निर्वाण के लड्डू भगवान को अर्पित किए.
सूतक का जैन धर्म में नहीं है कोई प्रवधान
ग्रहण में सूतक लगने की बात, जैन धर्म में नहं, वैष्णव धर्म में आती है. इसलिए वैष्णव धर्म में सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले ही मंदिरों के द्वार बंद कर दिए जाते हैं. ऐसे में 25 अक्टूबर मंगलवार को 4:&0 बजे शुरू होने वाले सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व यानी सुबह से ही मंदिरों को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन जैन धर्म में कभी मंदिरों के द्वार, पूजा , प्रक्षाल आदि नहीं बंद किए जाते.
इसलिए यहां दीपावली 25 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी यानी श्री वर्धमान स्वामी का 2549वां मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लाड़ू प्रात: काल में मंदिरों में और शाम को घरों में गौतम गांधर स्वामी के ज्ञान कल्याणक मनाया जाएगा. निर्वाण स्थली पावापुरी में देश-विदेश से जैन अनुयायियों का आगमन होता है.
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख
- लोकायुक्त के जाल में फंसे JE और बाबू: किसान से 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते टीम ने दबोचा, परमानेंट कनेक्शन के नाम पर मांगी थी घूस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक