स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-11 में हर दिन घमासान जारी है, मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच हाई स्कोरिंग मैच हुआ, जहां वानखेड़े में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की, रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 94 रन की पारी खेली। रोहित के इसी पारी की बदौलत कई ऐसे रिकॉर्ड बने और टूटे, जो रोहित के फैंस को खुश कर देंगे।
एक पारी कई रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने सीजन-11 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के खिलाफ 52 गेंद में 94 रन की पारी खेली, जिसमें चौके तो 10 ही लगाए, साथ ही सिक्सर 5 उड़ाए। और इन्ही सिक्सर के दम पर हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साथ ही अर्धशतक का भी एक नया रिकॉर्ड अपने साथ जोड़ लिया है।
सिक्सर लगाने में बस गेल से पीछे
रोहित शर्मा हिटमैन के नाम से मशहूर हैं, क्योंकि सिक्सर लगाने में माहिर हैं, और अपनी इसी काबिलियत के दम पर अब रोहित शर्मा ने नई एचीवमेंट हासिल कर ली है। दरअसल रोहित शर्मा अब आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं, रोहित अब बस क्रिस गेल से पीछे हैं।
रोहित शर्मा आईपीएल में अबतक 163 मैच में 179 सिक्सर लगा चुके हैं, इसी के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, तो वहीं सुरेश रैना ने अबतक 163 मैच में 174 सिक्सर लगाए हैं, रैना अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं, तो वहीं क्रिस गेल जो लंबे-लंबे शॉट्स लगाने में माहिर हैं, उन्होंने आईपीएल में अबतक 269 सिक्सर उड़ाए हैं, और इसी के दम पर पहले नंबर पर काबिज हैं।
विराट कोहली 167 सिक्सर लगाकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
इस मामले में टॉप-3 खिलाड़ियों में शुमार
आईपीएल के इस सीजन में जैसे ही रोहित शर्मा ने 94 रन की पारी खेली, एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा अब उन टॉप-3 भारतीय खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 50 या उससे अधिक बार अर्धशतक लगाया है। रोहित शर्मा से पहले गौतम गंभीर और विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में शुमार था। लेकिन अब रोहित शर्मा ने भी इस लिस्ट में अपने को जोड़ लिया है। रोहित ने जैसे ही सीजन-11 में आरसीबी के खिलाफ 94 रन की पारी खेलकर अर्धशतक लगाया आईपीएल में उनका 33वां अर्धशतक था, इसी के साथ टोटल टी-20 क्रिकेट में उनके 50 अर्धशतक भी पूरे हो गए। रोहित शर्मा ने अपने टी-20 करियर में 274 टी-20 मैच खेलकर इस मुकाम को हासिल किया, जबकि गौतम गंभीर के नाम 249 मैच में 53 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि विराट कोहली के नाम भी 231 टी-20 मैच में 53 अर्धशतक दर्ज हैं।