टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान जीत के साथ अपना खाता खोलने में अलफल रही है. खिताब की प्रबल दावेदार टीम इंडिया ने मेलबर्न में चार विकेट से पाकिस्तान को मात दी थी. वहीं, जिम्बाब्वे ने ग्रुप-बी में तीन में से दो मैच जीतकर सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया था. टीम को अगर जिम्बाब्वे से शिकस्त झेलनी पड़ी, तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल हो जाएगा.

बाबर आजम की टीम को चाहिए जीत

टी20 वर्ल्ड कप में आज यानी 27 अक्टूबर को छह टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेला जाना है. मुकाबले में पहले दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी. वहीं, दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया और नीदरलैंड आमने-सामने होंगे. दिन का आखिरी मैच पर्थ में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होना है. पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की राह को आसान रखना है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा. बाबर आजम भी इस बात को बखूबी जानते होंगे. Read More – 22 साल में पहली बार KBC पर इस जगह से आया कोई शख्स, रचा इतिहास …

वहीं, अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान को हार मिलती है, तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो सकता है. दरअसल, ग्रुप-2 में पाकिस्तान के साथ भारत, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश है. जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने भी सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया है. भारत और बांग्लादेश ने अपने-अपने मुकाबले जीते हैं और उसके 2-2 अंक हैं.

खास बात है कि बांग्लादेश का नेट रन रेट फिलहाल भारत से भी बेहतर है. उसने नीदरलैंड को हराया था. दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे के 1-1 अंक हैं जो ग्रुप में क्रमश: नंबर-3 और 4 पर हैं. पाकिस्तान नंबर-5 पर है. ऐसे में एक और हार उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. Read More – इन 56 भोगों से बनता है अन्नकूट, जानिए छप्पन भोग में कौन कौन से व्यंजन होते हैं शामिल …

अभी दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से भी होगी भिड़ंत

पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के बाद पर्थ के इसी मैदान पर 30 अक्टूबर को नीदरलैंड का सामना करना है. फिर तीन नवंबर को सिडनी के मैदान पर उसकी भिड़ंत मजबूत दक्षिण अफ्रीका से होगी. फिर टीम एडिलेड जाएगी जहां उसका सामना 6 नवंबर को बांग्लादेश से होगा.