स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल में बुधवार को एक ही मुकाबला खेला गया, मैच जयपुर में था, जहां राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आमने-सामने थीं, और इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।

टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम बनी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए, राजस्थान रॉयल्स की ओर से डीआर्की शॉर्ट्स ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, हलांकि इसके लिए 43 गेंद का सामना किया, इसके अलावा जोश बटलर ने 18 गेंद में नाबाद 24 रन की पारी खेली, स्टोक्स 14 रन बनाकर आउट हुए, रहाणे ने 19 गेंद में 36 रन बनाए, संजू सैमसन 7 रन बनाकर आउट हो गए।

कोलकाता नाइटराइडर्स की गेंदबाजी
बात कोलकाता नाइटराइडर्स की करें, ये टीम बहुत बैलेंसिंग है, गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी, गेंदबाजी में इस टीम के पास हर तक के वैरिएशन हैं, और हर मैच में इसका फायदा भी देखने को मिलता है, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में केकेआर के गेंदबाजों में नितीश राणा, और टॉम कुर्रन ने 2-2 विकेट निकाले, चावला , यादव और मावी को 1-1 विकेट मिला।

कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी
161 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने टारगेट को 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया, कोलकाता की ओर से कप्तान दिनेश कार्तिक 23 गेंद में 42 और नितीश राणा 27 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे, इसके अलावा सुनील नारायण जरूर रन आउट हो गए, लेकिन 25 गेंद में 35 रन की पारी खेली, क्रिस लिन जरूर बिना खाता खोले आउट हो गए, रॉबिन उथप्पा ने 36 गेंद में 48 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी
बात राजस्थान के गेंदबाजों की करें, जिस तरह से राजस्थान के बल्लेबाज मैच में फ्लॉप रहे, कुछ इसी तरह गेंदबाजों का भी हाल रहा, राजस्थान के गेंदबाज बस 2 विकेट ही गिरा सके, 1 विकेट जो सुनील नारायण का गिरा वो रन आउट से मिला, ये दोनों ही विकेट क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा का गिरा जिसे क्रिष्णप्पा गोथम ने हासिल किया, इसके अलावा टीम का कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका।
मैन ऑफ द मैच
मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए नितीश राणा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।