स्पोर्ट्स डेस्क. नीदरलैंड के क्रिकेटर पॉल वान मीकेरेन ने कहा कि वह एक दिन अपने नाती-पोतों को बताना चाहेंगे कि विश्व कप मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसी काबिलियत के खिलाड़ियों को गेंदबाजी करके उन्हें कैसा महसूस हुआ था. मीकेरेन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच में केएल राहुल का विकेट लिया था. पिछले 24 घंटे में जो कुछ हुआ, उसे उन्होंने नया अनुभव बताया.
इस मध्यम गति के गेंदबाज ने कहा कि आप इन खिलाड़ियों को 100 दफा टीवी पर देखते हो और उनके सामने खेलना ही बहुत विशेष था. मैं इसके बारे में सोच रहा हूं लेकिन इसे ज्यादा महसूस नहीं कर पाया.
देश की मीडिया ने हमें तवज्जो दी
यह पूछने पर कि नीदरलैंड के क्रिकेट पर किस तरह का असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि यह असर बहुत ज्यादा है. हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं, इससे हमारे देश में मीडिया में हमें काफी तवज्जो दी गई. नीदरलैंड में लोगों के संदेश और फोटो मिल रहे हैं, परिवार से उन लेखों की फोटो मिल रही है. मैं एक दिन अपने नाती-पोतों को इसके बारे में बताऊंगा. भारत के खिलाफ खेलना ऐसा ही है.
भारतीय खिलाड़ियों के मुरीद लेकिन वे भगवान नहीं
वान मीकेरन भारतीय खिलाड़ियों के मुरीद हैं लेकिन वह उन्हें ‘भगवान’ की तरह नहीं देखते. मीकेरेन ने कहा कि लेकिन अंत में आप मैदान में 11 अन्य खिलाड़ियों की टीम के खिलाफ खेलते हो. आप भगवान नहीं हो, आप व्यक्ति के खिलाफ खेल रहे हो. हमने इस मैच में यही करने की कोशिश की लेकिन हमारी योजना वैसी नहीं रही जैसा हम चाहते थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में साइक्लोन के असर से दो दिन बाद बदलेगा मौसम
- MP Cold Weather Alert: प्रदेश में बढ़ा ठंड का असर, 6 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से पहुंचा नीचे
- Bihar News: सरकारी जमीन, मकान और संपत्ति पर कब्जा अब नहीं होगा आसान, सदन में संशोधन विधेयक पारित
- नायक नहीं, खलनायक हूं मैं…पिस्टल लहराकर हवाबाजी करना युवक को पड़ा भारी, VIDEO वायरल होते ही पहुंचा हवालात
- इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर बनकर तैयार, जनवरी से होगा शुरू, जानिए इसकी खासियत