नायका (Nykaa) के शेयर इन दिनों लगातार गिरते चले जा रहे हैं. ई-कॉमर्स कंपनी के 6% से ज्यादा की गिरावट के साथ 1000 रुपये के भी नीचे आ गए. नायका के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का नया लो लेवल बनाया है. कंपनी के शेयरों ने इतने दिन के कारोबार के दौरान 975.50 रुपये के निचले स्तर को छुआ. IPO में नायका के शेयर 1125 रुपये के इश्यू प्राइस पर अलॉट हुए थे. स्टॉक मार्केट में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 80% से ज्यादा के प्रीमियम के साथ हुई थी.
नायका के शेयरों में अपने 52 हफ्ते के हाई से 60% से ज्यादा की गिरावट आ गई है. कंपनी के शेयर 26 नवंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2574 रुपये के स्तर पर थे. नायका के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को BSE पर 6% से ज्यादा की गिरावट के साथ 981 रुपये पर ट्रेंड कर रहे हैं. पिछले 5 दिन में नायका के शेयर 15% से ज्यादा लुढ़क गए हैं. नायका के प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स (Pre-IPO Investors) के लिए लॉक-इन पीरियड 10 नवंबर को खत्म हो रहा है. जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि एक्सायरी डेट पर करीब 31.9 करोड़ शेयर ट्रेड के लिए ओपन होंगे.
नायका अपने इनवेस्टर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है. कंपनी 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है. यानी हर 1 शेयर पर कंपनी 5 बोनस शेयर देगी. कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2022 फिक्स की है. अगर पिछले एक साल में नायका के शेयरों के परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 58% से ज्यादा की गिरावट आई है. वहीं, इस साल अब तक नायका के शेयर करीब 54% लुढ़क गए हैं. साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को नायका के शेयर BSE पर 2086.25 रुपये के स्तर पर थे. 28 अक्टूबर 2022 को कंपनी के शेयर 981 रुपये पर ट्रेंड कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :
- Budget 2025 Updates : बजट से पहले इन शेयरों को खरीदने मची होड़… आप न करें इन शेयरों को बेचने की गलती…
- डेविस कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव होरा, कहा – राज्य से भी निकलेंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, बेहतरीन मंच साबित होगा हाई-टेक टेनिस स्टेडियम
- Budget 2025 Updates : मधुबनी आर्ट वाली साड़ी में दिखींवित्त मंत्री Nirmala Sitharaman, जाने किसने गिफ्ट की थी ये साड़ी
- चाय नहीं बनेगी… बहू की यह बात सुनते ही भड़क गया ससुर, धारदार हथियार शरीर के किए कई टुकड़े
- बड़ी खबर : रायगढ़ में मिला बर्ड फ्लू का केस, रातों-रात 12000 चूजों और 17000 अंडों के साथ नष्ट की गई पोल्ट्री फार्म की 5000 मुर्गियां…