हेमंत मिश्रा, इंदौर। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने शुक्रवार को इंदौर में इंडियन रोड कांग्रेस के दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव ने रोड एक्सीडेंट से हो रही मौत के सही आंकड़े नहीं बता पाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में एक साल में डेढ़ लाख मौत हुई, जबकि एनसीआरबी की रिपोर्ट कुछ और कहती है। एनसीआरबी की मानें तो प्रदेश में 13 हजार 755 मौतें हुई हैं।
रोड सेफ्टी अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होने पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव को जब सड़क हादसे में हो रही मौतों का सही आंकड़ा ही नहीं पता तो लोगों को कैसे रोड सेफ्टी के लिए जागरूक करेंगे!
वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि मध्यप्रदेश में हर साल सड़क हादसे में कई मौतें होती हैं। अच्छी सड़कों के कारण एक्सीडेंट का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस की सरकार में विधायकों को ट्रेन के माध्यम से सागर से भोपाल पहुंचना पड़ता था। लेकिन आज मध्यप्रदेश में अच्छी सड़कों के कारण समय पर लोग अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।
बीजेपी नेता के भाई ने की हवाई फायरिंगः हवाई फायर का वीडियो वायरल, पुलिस तस्दीक में जुटी
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रोड एक्सीडेंट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस तरह से सेमिनार का आयोजन कर लोगों को रोड सेफ्टी के लिए जागरूक करना जरूरी है।
MP उप सरपंच संघ का होगा गठन: इन 6 मांगों को पूरा करने वाले पार्टी को ही देंगे समर्थन
उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों का पालन ना करने की वजह से 1 साल में डेढ़ लाख से अधिक मौतों का आंकड़ा सामने आया है। इसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के अलावा दूसरे विभागों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे रोड एक्सीडेंट के मामलों में कमी लाई जा सके। बता दें कि मध्य प्रदेश में पहली बार रोड सेफ्टी अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में पहली बार रोड सेफ्टी अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस सेमिनार में रोड सेफ्टी को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद शंकर लालवानी समेत पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक