मथुरा। वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम के सामने शुक्रवार को दो महिलाओं का शव मिला है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब तक महिलाओं की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक मृतक महिलाओं की शिनाख्त लखनऊ की रहने वाली 61 वर्षीय चंपा गुप्ता और बिहार निवासी 68 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग पाएगा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि गौरी गोपाल आश्रम प्रबंधन ही महिलाओं की मौत का जिम्मेदार है.

प्रबंधन पर दुर्व्यवहार का आरोप

आरोप है कि आश्रम में कथावाचक द्वारा महिलाओं की सेवा करना, भोजन वितरित करने आदि सेवाओं का प्रचार-प्रसार तो खूब किया जाता है. लेकिन आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम की कोई व्यवस्था तक नहीं की जाती है. इतना बड़ा पंडाल होने के बावजूद कथा पूरी होते ही श्रद्धालुओं को धक्के देकर पंडाल से बाहर कर दिया जाता है. ऐसे में श्रद्धालु मजबूरन फुटपाथ पर ही रात काटते हैं. वृंदावन कोतवाली प्रभारी के मुताबिक दोनों महिलाओं के परिवार को उनकी मौत की सूचना दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :