मथुरा। वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम के सामने शुक्रवार को दो महिलाओं का शव मिला है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब तक महिलाओं की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिलाओं की शिनाख्त लखनऊ की रहने वाली 61 वर्षीय चंपा गुप्ता और बिहार निवासी 68 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग पाएगा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि गौरी गोपाल आश्रम प्रबंधन ही महिलाओं की मौत का जिम्मेदार है.
प्रबंधन पर दुर्व्यवहार का आरोप
आरोप है कि आश्रम में कथावाचक द्वारा महिलाओं की सेवा करना, भोजन वितरित करने आदि सेवाओं का प्रचार-प्रसार तो खूब किया जाता है. लेकिन आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम की कोई व्यवस्था तक नहीं की जाती है. इतना बड़ा पंडाल होने के बावजूद कथा पूरी होते ही श्रद्धालुओं को धक्के देकर पंडाल से बाहर कर दिया जाता है. ऐसे में श्रद्धालु मजबूरन फुटपाथ पर ही रात काटते हैं. वृंदावन कोतवाली प्रभारी के मुताबिक दोनों महिलाओं के परिवार को उनकी मौत की सूचना दी गई है. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :
- ‘गंगा किनारे मरने वालों को मोक्ष मिलेगा’, महाकुंभ भगदड़ पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान, कहा- एक दिन तो सबको मरना है
- Budget 2025 Latest Update: क्या सस्ता होगा सोना, GST कम करने की उम्मीद…
- छत्तीसगढ़ में दुर्लभ गिद्ध की आमद, वन विभाग के साथ पुलिस भी निगरानी में जुटी, पकड़ने आएगा विशेष दस्ता…
- US Plane Crash VIDEO: अमेरिका में 3 दिन में दूसरा प्लेन क्रैश, फिलाडेल्फिया में उड़ान भरने के 30 सेकेंड बाद घरों पर गिरा; 6 लोगों की मौत
- Union Budget 2025 LIVE: मोदी सरकार इनकम टैक्स में दे सकती है बड़ी राहत, आयकर की दरों में बदलाव की उम्मीद