रायपुर। राजधानी रायपुर में उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल विगत 12 वर्षों से अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा एवं सर्वोत्तम मानवीय मूल्यों की पराकाष्ठा गढ़ता आया है. बीते कई सालों से पंडरी, मोवा स्थित 50 बेड के अस्पताल से सफल सर्जरी एवं अनगिनत संतुष्ट परिवारों से जुड़ा यह स्वास्थ्य संस्थान दिन-प्रतिदिन सफलता के नए आयाम स्थापित करता आया है. इस संस्था की सेवा अब मोवा के साथ-साथ रायपुर के भाटागाँव में भी उपलब्ध होगी.
यह संस्था मानवीय जीवन एवं मरीजों के कल्याण को सर्वोपरि मानते हुए बहुत ही तत्परता एवं तल्लीनता से आगे बढ़ रही है. इसी शृंखला में एक और आयाम जोड़ते हुए, उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल अब 150 बेड की क्षमता के साथ नया मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्धघाटन किया गया है.
उर्मिला मेमोरियल सुपर स्पेशलिटी के मुख्य प्रबंधक डॉ. विनोद सिंह ने बताया कि नव निर्मित हॉस्पिटल भवन में हमारे शरीर से जुड़े सभी विभागों की चिकित्सा का प्रबंध है, जैसे – ह्रदय विभाग, कैंसर, स्त्री रोग, शिशु रोग, चर्म रोग, जीवनशैली सम्बंधित रोग, आर्थोपेडिक विभाग, विभिन्न प्रकार कि शल्य चिकित्सा का प्रबंध आदि. ज्ञात रहे कि डॉ. विनोद सिंह स्वयं एक जाने-माने जनरल सर्जन हैं, जिनसे उपचार कराने न केवल छत्तीसगढ़, वरन ओडिसा, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से मरीज आते हैं.
डॉक्टर विनोद सिंह ने मीडिया से चर्चा में बताया कि उनकी एवं संस्था की दृष्टि में मानवीय मूल्य एवं सेवा सर्वोपरि है. उनके उध्बोधन में इस बात पर बार बार जोर दिया गया कि उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा हर इंसान का अधिकार है एवं उनकी संस्था यह सुनिश्चित कर रही है की सामान रूप से हर मरीज को बेहतर से बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो सके.
यूएमएच की टीम के मिशन (पेशेंट केयर सर्वोपरि) को एक नया आयाम देने के लिए मुंबई के कॉर्पोरेट ट्रेनर से अनुबंध किया है, जिन्होंने यू.एम.एच. की पूर्ण स्टाफ टीम की आठ दिनों का ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया (हॉस्पिटल मैनेजमेंट के सहयोग से), जिसका प्रतिबिम्ब व परिणाम प्रामाणिक रूप से लोगो में दिखेगा.