कोरबा। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम तौलीपाली निवासी संतराम राठिया की मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. संतराम की लाश 23 तारीख को गांव के ही तालाब में तैरती मिली थी. मृतक के घर वालों ने बताया था कि संतराम 21 तारीख की दोपहर मछली पकड़ने खेत गया हुआ था, लेकिन घर वापस नहीं आया. इस पर परिजनों के घर खोजबीन शुरू की गई.
घटना की सूचना पर करतला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. जांच के लिए डॉग स्क्वॉर्ड को भी बुलाया गया. जहां डॉग बाघा तालाब के आसपास धूमते नजर आया. फिर गांव के आसपास घूमता रहा. इससे पुलिस को संदेह हुआ कि हत्यारा गांव का ही रहने वाला है. जांच में मृतक के रिश्तेदार से ही पूछताछ शुरू की गई. जहां मृतक के चाचा पर ही पुलिस को संदेह हुआ. हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब उसने सारा गुनाह कबूल किया.
कोरबा सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी साधराम मृतक संतराम का चाचा है. दोनों का घर अगल-बगल है. मृतक संतराम राठिया 21 तारीख को खेत मछली पकड़ने गया था. वापस लौटते समय उसके चाचा साधराम राठिया से मुकालत हो गई और साधराम ने संतराम को कहा कि बार-बार मेरे खेत का पानी अपने खेत में छोड़ता है, इस बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद साधराम टंगिया से संतराम पर हमला कर फरार हो गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- Budget 2025 Updates : बजट से पहले इन शेयरों को खरीदने मची होड़… आप न करें इन शेयरों को बेचने की गलती…
- डेविस कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव होरा, कहा – राज्य से भी निकलेंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, बेहतरीन मंच साबित होगा हाई-टेक टेनिस स्टेडियम
- Budget 2025 Updates : मधुबनी आर्ट वाली साड़ी में दिखींवित्त मंत्री Nirmala Sitharaman, जाने किसने गिफ्ट की थी ये साड़ी
- चाय नहीं बनेगी… बहू की यह बात सुनते ही भड़क गया ससुर, धारदार हथियार शरीर के किए कई टुकड़े
- बड़ी खबर : रायगढ़ में मिला बर्ड फ्लू का केस, रातों-रात 12000 चूजों और 17000 अंडों के साथ नष्ट की गई पोल्ट्री फार्म की 5000 मुर्गियां…