शब्बीर अहमद/राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी 2023 विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में एमपी बीजेपी ने प्लान ‘प्रवासी’ बनाया है। बीजेपी का 2023 इलेक्शन जीतने का प्लान है। बीजेपी विदेश में बसे एमपी के लोगों को प्रचारक बनाएगी। इसकी शुरुआत दिवाली पर मिठाई बांटकर की गई है। समाज में अच्छी पकड़ रखने वालों के बीच पैठ बनाने की कोशिश है।
विदेशों में बसे प्रदेश के नौकरीपेशा और बिजनेसमैन को साधने की तैयारी है। पार्टी का विदेश संपर्क विभाग इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है। 40 देशों में बसे NRI परिवारों ने ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण देखा था। 2 बड़े कार्यक्रमों के जरिए विदेशों में बसे NRI युवाओं और परिवारों को जोड़ने की शुरुआत की गई है। इन्हें प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और आयोजनों में वर्चुअली जोड़ा जाएगा।
इसी तरह बीजेपी का मिशन गुजरात के तहत मध्यप्रदेश के नेताओं को 60 डेज का टारगेट मिला है। दूसरे चरण का मिशन टारगेट 60 डेज होगा। मप्र सरकार और बीजेपी संगठन को चुनाव प्रचार और प्रबंधन की जिम्मेदारी मिली है। प्रदेश के करीब करीब 90 नेता 60 दिन तक गुजरात में डेरा डालेंगे। सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टार प्रचारक हैं। सरकार के मंत्रियों को भी जिम्मेदारी मिली है। 8 मंत्री प्रबंधन देखेंगे। इनमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह, जगदीश देवड़ा, अरविंद भदौरिया, मोहन यादव, विश्वास सारंग, इंदर सिंह परमार, राजवर्धन सिंह शामिल है। गुजरात मध्य क्षेत्र में मप्र के 90 प्रमुख नेताओं की पहले से ड्यूटी लगी है। उनके जिम्मे 7 जिलों की 37 सीट हैं। दूसरे चरण में 40 आदिवासी बाहुल्य सीटों पर फोकस रहेगा। यह फैसला बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व का है।
गुजरात विधानसभा चुनाव ‘रण’ में एमपी कांग्रेस के नेता गुजरात में दम दिखाएंगे । मध्यप्रदेश बीजेपी नेताओं के बाद एमपी के कांग्रेस नेता गुजरात जाएंगे। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। 31 अक्टूबर को सोमनाथ में कमलनाथ प्रचार करेंगे। नखत्राणा में दिग्विजय सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे। जीतू पटवारी समेत कांग्रेस विधायक भी प्रचार करेंगे। गुजरात से सटे एमपी के बॉर्डर वाले इलाकों के नेता भी गुजरात जाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक