रायपुर। महिलाओं को झांसे में लेकर ठगी करने के मामले में राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार कर ठगी के 3 मामलों का खुलासा किया है. पुलिस को आरोपी की पिछले दो साल से तलाश थी. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अरूण अग्रवाल उर्फ अवनीश गुप्ता है. पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद ही शातिर है और वह बाहर से आने जाने वाली महिलाओं को ही अपना शिकार बनाया करता था.
आरोपी ठग रेलवे कर्मचारियों के भेष में स्टेशन के बाहर खड़े हो जाता था और महिलाओं को अपने झांसे में ले लिया करता था. पुलिस के अनुसार भाटापारा के ग्राम सोनवर्षा की महिला सोनिया महिपाल 23 मई 2017 को रायपुर आई. स्टेशन के बाहर आरोपी ने महिला को मेकाहारा में इलाज कराने के लिए कहकर उसे अपनी स्कूटी में बैठाकर मेकाहारा ले गया. इस दौरान आरोपी ने महिला से उसका पर्स जिसमें की 10 हजार रुपए, उसका एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन था लेकर रफूचक्कर हो गया.
इसी तरह आरोपी ने बलौदाबाजार जिले की रहने वाली निर्मला वर्मा को भी झांसे में लेकर उनके साथ ठगी की. आरोपी निर्मला को स्टेशन के बाहर से अपनी गाड़ी में बैठाकर बंजारी मंदिर ले गया जहां उसने महिला के सारे जेवर अपने पास रख लिए और गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के नाम पर वहां से फरार हो गया. इसी तरह आरोपी ने कोरिया जिले की कृष्णा मांझी नाम की एक महिला के साथ भी ठगी की थी. पुलिस के अनुसार आरोपी इसके पहले भी टीटीई बनकर लोगों से वसूली करता हुआ गिरफ्तार हो चुका है.