लखनऊ. प्रदेश में बरसात और बाढ़ से 36 जिलों में 98,098 हजार हेक्टेअर से ज्यादा फसल का नुकसान हुआ है. इस आपदा में 2,55,919 किसानों की फसल बर्बाद हो गई. जिलों से आई सर्वे रिपोर्ट के साथ ही मुआवजे के लिए 76 करोड़ की मांग की गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश और बाढ़ से फसल की हुई बर्बादी की भरपाई करने का भरोसा दिलाया. अफसरों को नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने के आदेश भी दिए. तब से सभी जिलों में टीमें सर्वे कर रही हैं. जिलाधिकारियों के जरिए जिलेवार सर्वे रिपोर्ट भेजी जा रही हैं. अब ज्यादातर जिलों की रिपोर्ट आ चुकी हैं. कुल 36 जिलों में फसलों की बर्बादी और उसके एवज में मुआवजे की डिमांड आ चुकी है.
इसे भी पढ़ें – फसल पकने के समय भारी बारिश, किसानों को होगा नुकसान, मौसम विभाग ने कई जिलों में किया अलर्ट जारी
इस बारे में राहत आयुक्त प्रभु एन. सिंह का कहना है किसानों को जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी. जिलों से आई डिमांड का परीक्षण कर मुआवजा राशि भेजी जा रही है. ज्यादतर जिलों में सर्वे का काम हो चुका है. बाद में भी यदि कुछ जिलों से डिमांड आती है, तो मुआवजा राशि भेजी जाएगी.