दीपक कौरव, नरसिंहपुर। गन्ने के खेत में एक महिला की लाश मिली है। महिला घर से मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए निकली थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

नरसिंहपुर के करेली में गन्ने के खेत में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही करेली पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में पता चला कि शव करेली के महात्मा गांधी वार्ड में रहने वाली भूरी बाई उम्र लगभग 45 साल का है, जो मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तहकीकात शुरू कर दी है।

पिटाई के दो मामलेः दोनों के वीडियो वायरल, किन्नरों ने मैहर में श्रद्धालु को जमकर पीटा, इधर खंडवा में मनचलों की युवतियों ने की चप्पलों से धुनाई

पुलिस ने बताया कि करेली के के महात्मा गांधी वार्ड में रहने वाली भूरी बाई मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए घर से निकली थी, फिर वापस नहीं लौटी। घर वालों ने भूरी बाई को ढूंढने की बहूत कोशिश की। शुक्रवार की देर रात उसकी लाश गन्ने के खेत में मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम से लेकर डॉग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आखिर महिला की मौत का कारण क्या है।

MP सरकार ने लिया 2 हजार करोड़ लोन: 13 दिनों के अंदर तीसरी बार लिया ऋण, प्रदेश पर इतना है कर्ज

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: 1 नवंबर को सरकारी कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्‌टी, आदेश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus