रायपुर- विकास की चिड़िया ढूंढे जाने के लिए पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के भेजे गए आमंत्रण पर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि- पता नहीं भूपेश बघेल किस नंबर का चश्मा लगाते हैं कि उन्हें विकास दिखता ही नहीं है. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ की जनता को विकास दिखाने और बताने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जनसंपर्क यात्रा में जिस तरह से जनता ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का जगह-जगह स्वागत और सम्मान किया है, कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा कि उसका क्या जवाब दिया जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास सड़कों पर दिखता है. विकास महसूस होता है. आज छत्तीसगढ़ की गांव-गलियों को में जो कोई भी घूमेगा उसे साफ तौर पर विकास नजर आएगा. विकास को ढूंढने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने सरगुजा के लुंड्रा विकासखंड के बटवाही गांव में सभा के दौरान कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि 50 सालों तक राज करने वालों को नहीं पता की विकास किस चिड़िया का नाम है. रमन के इस बयान के बाद पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर सियासी बयान छोड़े थे. बघेल ने मुख्यमंत्री को आमंत्रण देते हुए कहा था कि उनके गोद लिए गए गांव में विकास को ढूंढने चलते हैं. जवाब में सीएम ने दो टूक कहा था कि छत्तीसगढ़ का विकास देखना है, तो बस्तर और दंतेवाड़ा घूम आइए.