रायपुर- मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने और राजस्थान में मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा लिए जाने की खबरों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने साफ कर दिया है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में ही पार्टी आगामी चुनाव लड़ेगी. कर्नाटक दौरे से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी संगठन में बदलाव को लेकर मुझे नहीं लगता की दूर-दूर तक कोई संभावना है. प्रदेश संगठन बेहतर काम कर रहा है. मध्यप्रदेश और राजस्थान में हालात दूसरे तरह से थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठन धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में ही काम करेगा.
दरअसल देशभर में बीजेपी के भीतर बदलते राजनीतिक हालातों के बीच छत्तीसगढ़ संगठन के भीतर भी इस बात को लेकर कयासों का दौर चल रहा था कि संगठनात्मक नेतृत्व में कोई बदलाव होगा. मध्यप्रदेश में हुए अचानक बदलाव के बाद छत्तीसगढ़ में संगठन के भीतर आला नेताओं के बीच इस बात को लेकर आशंका जताई जा रही थी कि बदलाव की आंच क्या छत्तीसगढ़ तक पहुंचेगी. हालांकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाले जाने के संगठन की मजबूती के लिए जिस तरह से धरमलाल कौशिक ने काम किया है, उसे लेकर आलाकमान की शाबाशी कई मौकों पर उन्हें मिल चुकी है. हाल ही में बीजेपी की जनसंपर्क पदयात्रा में जिस तरह से फीडबैक प्रदेशभर से निकलकर सामने आया है, उससे राष्ट्रीय नेतृत्व बेहद खुश है. संगठन के नजरिए से पदयात्रा में सामने आए नतीजों का क्रेडिट प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से धरमलाल कौशिक के खाते में ही जा रहा है. ऐसे में प्रदेश नेतृत्व बदले जाने की सुगबुगाहट के बीच आज मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने भी स्पष्ट कर दिया कि इसकी संभावना दूर दूर तक नहीं है.