रायपुर- कर्नाटक में चुनाव अभियान में हिस्सा लेकर लौटे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर चुटकी ली. कर्नाटक में मंदिरों में राहुल गांधी के दर्शन किए जाने को लेकर रमन ने कहा कि साल में एक बार मंदिर जाने वालों को भगवान भी पहचानता है. भगवान उन चेहरों को अच्छे से पहचानता है, जो परीक्षा के दिनों में मंदिर जाते हैं. मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की तुलना स्कूल के उस छोटे बच्चे से की, जो साल भर पढ़ाई नहीं करता, लेकिन परीक्षा के दौरान हर मंदिर में माथा टेककर प्रार्थना करता है कि भगवान मुझे पास करा देना.
डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि ऐन वक्त पर मंदिर में जाकर प्रार्थना करने से कुछ नहीं होता. कर्म करने से नतीजे आते हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा की नामांकन रैली में जिस तरह से भीड़ उमड़ी थी, वह भीड़ बताती है कि एक बड़ा परिवर्तन का माहौल कर्नाटक में बन पड़ा है. शानदार नामांकन रैली निकाली गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक की जनता का समर्थन बीजेपी को मिल रहा है, उससे हम उम्मीद करते हैं कि बीजेपी बहुमत से कर्नाटक में सरकार बनाएगी और येदुरप्पा एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.