मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश की आगर कृषि उपज मंडी में फर्जी पर्ची के साथ एक ट्रैक्टर चालक किसान बनकर करीब 1 लाख रुपये मूल्य का सोयाबीन तुलवाने पहुंचा। शक होने पर मंडी व्यापारी ने मंडी प्रशासन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मंडी कर्मचारियों ने करीब 30 क्विंटल सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। जो रसीद ट्रैक्टर चालक के पास मिली वह मंडी से जारी नहीं हुई थी। पूरे मामले में मंडी प्रशासन शंका के घेरे में है कि आखिर मंडी से नीलामी पर्ची का पूरा कट्टा कैसे किसी के पास चला गया।
दरअसल मामला कल शुक्रवार का है, जब मंडी व्यापारी संजय कुमार सुनील कुमार ने मंडी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करवाई कि यहां एक कृषक प्रधानसिंह निवासी आवर के द्वारा सोयाबीन की एक ट्रॉली पर्ची अनुसार जिसका भाव 4810 रूपए है यहां तुलने लाए हैं। व्यापारी की शिकायत के बाद मंडी प्रशासन हरकत में आया और मंडी सचिव हरगोविन्द सोनगरा वहां पहुंचे। तो माल बेचने आया युवक टैक्टर ट्रॉली वहीं छोडकर चला गया। बाद में वहां पहुंचे कृषक के पिता से मंडी प्रशासन द्वारा पुछताछ की गई और फिर शनिवार को युवक अपने पिता के साथ मंडी आया, जिसके कथन मंडी प्रशासन के द्वारा लिए गए। जिसमें उसने बताया कि मंडी प्रांगण में अपूर्वा ट्रेडर्स के यहां से मंगल नाम के व्यापारी ने माल भरवा कर निलाम पर लगाया था। नीलामी के पहले ही मंगल ने उसे एक नीलामी पर्ची दी और बोला कि यह पर्ची लो और व्यापारी संजय कुमार के यहां लगा देना।
सफर के दौरान मौत से सामना, देखिए VIDEO: चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में गिरा युवक, बाल-बाल बचा
बयान में युवक ने खुद की टैक्टर-ट्रॉली को भाडे पर चलाना बताया और माल भी खुद का ना होकर मंगल नामक व्यापारी का होना बताया है। व्यापारी के मोबाइल नंबर भी मंडी प्रशासन को बताए है। जबकि पर्ची में उक्त युवक का नाम कृषक के रूप में दर्ज था, ऐसे में फर्जी किसान बनाकर संदिग्ध पर्ची से माल तुलवाकर मंडी व्यापारी को चपत लगाई जा रही थी। गौरतलब है कि मंडी में इस तरह से फर्जी रूप से माल बेचने का गौरखधंधा काफी दिनों से चल रहा है, जिसमें मंडी के किसी कर्मचारी की मिलीभगत होने की पूरी संभावना है।
मंडी सचिव का कहना है कि मामला संदिग्ध होने से पुलिस को सुपूर्द किया गया है। किसान के बयान के हिसाब से यह पूरा मामला जालसाजी का है। इस ममाले में कितने लोग शामिल है और कौन-कौन दोषी है। पुलिस जांच में क्लियर हो जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक