स्पोर्ट्स डेस्क– भारत में इन दिनों आईपीएल का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, दुनियाभर के स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है। हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। दुनिया का हर क्रिकेटर आईपीएल में खेलना चाहता है। लेकिन आईपीएल एक ऐसी प्रोफेशनल लीग है, जहां खिलाड़ी थोड़ी सी कमजोर साबित हुआ, या फिर फॉर्म साथ नहीं रहा, तो फ्रेंचाईजी अपनी टीम में शामिल करने में इंट्रेस्ट नहीं जताती है। कुछ ऐसा ही हाल रहा भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का, जिन्हें आईपीएल सीजन-11 में किसी भी फ्रेंचाईजी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया, ऐसा नहीं था कि ईशांत नीलामी की दौड़ में शामिल नहीं थे, ईशांत आईपीएल ऑक्शन में बिकने के लिए शामिल थे, लेकिन किसी भी फ्रेंचाईजी टीम ने उन्हें खरीदने में इंट्रेस्ट ही नहीं दिखाया, जिसके बाद ईशांत ने इस समय को काउंटी क्रिकेट खेलकर उपयोग करने का मन बनाया, और अब वहां कमाल किए जा रहे हैं। इस खबर को जानने के बाद विराट कोहली भी खुश हो रहे होंगे।

काउंटी में ईशांत कर रहे कमाल
आईपीएल सीजन-11 में नजरअंदाज किए गए ईशांत शर्मा अब काउंटी क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं। ईशांत शर्मा ससेक्स की टीम से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां ईशांत 5 विकेट लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। ईशांत शर्मा ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में ससेक्स टीम की ओर से खेलते हुए, वारविकशायर टीम के खिलाफ 29.2 ओवर में 5 विकेट हासिल किया, जहां 7 मेडन ओवर भी डाले, इस दौरान पहली पारी में ईशांत शर्मा ने 53 रन देकर 3 विकेट निकाले, तो वहीं दूसरी पारी में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।
ईशांत 4 जून तक अभी काउंटी क्रिकेट ही खेलेंगे, जिसमें कुछ वनडे मुकाबले भी शामिल हैं।

टीम इंडिया को मिल सकता है फायदा

ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के मेन तेज गेंदबाजों में से एक हैं, ईशांत ने टीम इंडिया से अपना पिछला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीकी दौरे के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जहां दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल थे और 8 विकेट हासिल किए, गौरतलब है कि टीम इंडिया का आगामी दौरा इंग्लैंड दौरा ही है, ऐसे में ईशांत का वहीं जाकर काउंटी क्रिकेट खेलना और वहां शानदार प्रदर्शन करना भारतीय टीम के लिए भी अच्छी खबर है, इस खबर को सुनकर कप्तान कोहली भी बहुत खुश होंगे।
29 साल के ईशांत शर्मा ने अबतक टीम इंडिया से 80 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 234 विकेट हासिल किए हैं,
तो वहीं 80 वनडे मैच में 115 विकेट झटके हैं, जबकि 14 टी-20 मैच में 8 विकेट हैं।