स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मोहाली में मुकाबला खेला गया, जहां किंग्स इलेवन पंजाब ने एक हाई स्कोरिंग मैच में 15 रन से जीत हासिल कर ली।
टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस किंग्स इलेवन पंजाब की टीम बनी, और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी आर अश्विन कर रहे थे, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियम्सन।
किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 193 रन बनाए, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से पारी की शुरुआत करने लोकेश राहुल और क्रिस गेल उतरे, हलांकि राहुल 21 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन एक छोर क्रिस गेल ने जरूर पकड़ लिया, राहुल आउट हुए तो मयंक अग्रवाल मैदान पर आए, और 9 गेंद में ही 18 रन बनाकर चलते बने, तब भी क्रिस गेल दूसरे छोर से लंबे-लंबे सिक्सर लगाते रहे। मयंक अग्रवाल आउट हुए तो उनकी जगह करुण नायर बल्लेबाजी करने आए, और करुण नायर ने21 गेंद में 31 रन की पारी खेली, लेकिन एक छोर से क्रिस गेल अपना तूफानी खेल दिखाते रहे, और 63 गेंद में 104 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें सिक्सर 11 लगाए तो वहीं चौका 1 ही लगाया।आईपीएल सीजन-11 में ये पहला शतक है, एरॉन फिंच भी 6 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
सनराइजर्स की गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी आईपीएल में सबसे मजबूत गेंदबाजी अटैक मानी जाती है, क्योंकि इस टीम में भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज हैं जो डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी करने में माहिर हैं, फिरकी गेंदबाज के तौर पर दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक राशिद खान खेलते हैं, लेकिन जब मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से हुआ, क्रिस गेल बल्लेबाजी करने उतरे तो सबकुछ बदल गया, सनराइजर्स के गेंदबाजों की एक ना चली, राशिद खान की गेंदबाजी में तो क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ सिक्सर बरसाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट निकाला।
इस दौरान सबसे ज्यादा महंगे गेंदबाज राशिद खान ही साबित हुए, राशिद खान ने 4 ओवर में 55 रन लुटाए और 1 ही विकेट हासिल किया।
सनराइजर्स की बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 194 रन का टारगेट था, और सबसे अच्छी बात ये की सनराइजर्स के पास भी बल्लेबाजी ऑर्डर में गहराई थी, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के पास भी अच्छी गेंदबाजी अटैक है, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी, इस तरह से हैदराबाद की टीम को 15 रन के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
हैदराबाद की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, जो पारी को आगे बढ़ा सके, बल्लेबाज आते रहे और जाते रहे, सनराइजर्स के बल्लेबाजों में मनीष पांडे 42 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद रहे, शाकिब अल हसन ने 12 गेंद में 24 रन की पारी खेली। कप्तान केन विलियम्सन ने 41 गेंद में 54 रन बनाए, लेकिन ये स्कोर टीम को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुआ।
किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी
बात किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों की करें, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मोहित शर्मा और एंड्रयू टाई ने 2-2 विकेट हासिल किया।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।