Adani Group हरित ऊर्जा, डेटा केंद्र, हवाई अड्डे से लेकर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में 150 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश करेगा. ग्रुप का लक्ष्य 1,000 अरब डॉलर के मूल्यांकन वाली वैश्विक कंपनियों की विशिष्ट सूची में शामिल होने का है. अडानी ग्रुप (Adani Group) के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जुगेशिंदर ‘रॉबी’ सिंह ने 10 अक्टूबर को वेंचुरा सिक्योरिटीज लिमिटेड द्वारा यहां आयोजित निवेशक बैठक में समूह की विकास योजनाओं का ब्योरा दिया.
1988 में एक व्यापारी के रूप में कारोबार शुरू करने वाले इस ग्रुप ने काफी तेजी से बंदरगाह, हवाई अड्डा, सड़क, बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा, बिजली पारेषण, गैस वितरण और एफएमसजी क्षेत्र में पैर पसारे हैं. हाल के समय में समूह डेटा केंद्र, हवाई अड्डा, पेट्रोरसायन, सीमेंट और मीडिया जैसे क्षेत्रों में उतरा है.
अडानी ग्रुप (Adani Group) के आगे के प्लान और निवेश के बारे में जानकारी देते हुए सीएफओ रॉबी सिंह ने कहा कि अगले 5-10 साल में ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) बिजनेस में 50 से 70 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा. इसके अलावा ग्रीन एनर्जी (Green Energy) के क्षेत्र में भी भारी-भरकम 23 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट करने का प्लान तैयार किया गया है. इसके साथ ही कंपनी पेट्रोरसायन, इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य सेक्टर में भी बड़ा निवेश करेगा.
डेटा केंद्र कारोबार में प्रवेश
ग्रुप के क्लाउड सेवाओं के साथ डेटा केंद्र कारोबार में प्रवेश के लिए उसे एज कॉनेक्स के साथ साझेदारी में 6.5 अरब डॉलर का निवेश करना होगा और हवाई अड्डों के लिए 9-10 अरब डॉलर की योजना बनाई गई है. हवाई अड्डा क्षेत्र में ग्रुप पहले ही सबसे बड़ा निजी परिचालक है. एसीसी और अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के साथ सीमेंट क्षेत्र में प्रवेश के लिए ग्रुप ने 10 अरब डॉलर का निवेश किया है.
इसे भी पढ़ें :
- जय स्तंभ चौक पर पत्रकार मुकेश को श्रद्धांजलि, हत्यारों को फांसी देने की मांग, रायपुर प्रेस क्लब ने की कड़ी निंदा
- बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत, पिता ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग, जांच में जुटी पुलिस
- वाह! मौज कर दी… अब मनचाहा ट्रांसफर ले सकेंगे 1 लाख 42 हजार शिक्षामित्र, योगी सरकार का बड़ा फैसला
- अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: 3 आरोपी चढ़े खाकी के हत्थे, 14 असलहे समेत अन्य सामान जब्त
- अफसर को आया व्हाट्सएप मैसेज, 30 हजार की मांग: DP देख अधिकारी के उड़े होश, कहा- SDM साहब की 4 साल पहले ही हो चुकी है मौत…