भानुप्रतापपुर/कांकेर. अंतागढ़ के पास कडमे गांव के जंगल में आज सुबह 4 बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 2 नक्सली कमांडर ढेर हुआ है. इस दौरान DRG के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले.
इलाके में सर्चिंग बढ़ाई गई है. बीएसएफ की 81 बटालियन एवं DRG संयुक्त गश्त पर निकले थे. तभी अंतागढ़ के पास कडमे गांव के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें कांकेर पुलिस को सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में 2 नक्सली कमांडर ढेर हुआ है. सुरक्षा बल मृत कमांडर की शिनाख्त कर रहे. इसकी पुष्टि कांकेर SP शलभ सिन्हा ने की है.
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने मीडिया को बताया कि मारे गए दो नक्सलियों में एक की पहचान क्टब् सदस्य दर्शन पड्डा के रूप में की गई है, जो प्रतापपुर एरिया कमेटी का सदस्य भी था और उत्तर बस्तर डिविजनल कमेटी का सदस्य भी था. उसके ऊपर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था, जबकि एक और नक्सली नागेश सलाम इस्माल एक्शन टीम का कमांडर था. उसके ऊपर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था. नागेश जिस जगह घटना को अंजाम देना रहता था उस जगह रैकी करवाता था.
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि दर्शन पद्द इससे पूर्व अगजनी, हत्या की कोशिश जैसे घटनाओं में लगातार संलिप्त था. उत्तर बस्तर में सालों बाद पुलिस को कामयाबी मिली है. दर्शन के मारे जाने से उत्तर बस्तर में नक्सलियों की कमर टूट गई है.
कांकेर एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान डीआरजी और बीएसएफ 81 बटालियन के जवानों की टीम देर रात से ही सर्चिंग अभियान पर निकली थी. इसी दौरान कड़मे के जंगलों में सुबह 4 बजे के करीब नक्सलियो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, ये मुठभेड़ करीब 2 घंटे तक चली. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले. घटना स्थल में सर्चिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने 2 नक्सलियों के शव को बरामद किया है. बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद हुआ है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक