रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग ने ग्राम पंचायतों से सुगमता से जानकारी उपलब्ध कराने के लिए वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप लांच किया. आयोग द्वारा तैयार वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप का विमोचन आज जशपुर जिला पंचायत सभाकक्ष में विधायक जशपुर विनय भगत के विशेष आतिथ्य एवं सरजियस मिंज की अध्यक्षता में किया गया.

उल्लेखनीय है कि राज्य वित्त आयोग का गठन पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय स्थानीय निकायों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने प्रत्येक 05 वर्ष में किया जाता है. अपनी अनुशंसाओं को पर्याप्त आंकड़ों के आधार पर तैयार करने के लिए एवं पंचायती राज संस्थाओं व नगरीय स्थानीय निकायों से जानकारी प्राप्त करने आयोग द्वारा वेब पोर्टल SFC&eInfo एवं मोबाइल एप तैयार किया है.

इस अवसर पर मिंज ने कहा कि आयोग द्वारा तैयार वेबपोर्टल एवं मोबाइल एप से प्रत्येक पंचायत की जानकारी सुगमता से प्राप्त होगी. 11 हजार 664 पंचायतों से प्राप्त जानकारियों से एक वृहद डेटाबेस तैयार होगा, जिसका प्रयोग शासन के विभिन्न स्तर पर किया जा सकता है.

विधायक विनय भगत ने राज्य वित्त आयोग के पोर्टल SFC&eInfo का जशपुर जैसे दूरवर्ती क्षेत्र के लांच करने के लिए अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग छत्तीसगढ़ को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से आयोग पंचायतों की सही जानकारी प्राप्त कर पंचायतों के विकास के लिए उचित अनुशंसाएं करेगा.

इस अवसर पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा कि जशपुर एक दुरस्थ अंचल है. यहां प्रदेश में सर्वाधिक जनपद पंचायत है. ग्राम पंचायतों के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाएं महत्वपूर्ण होती है. आयोग द्वारा यह नवाचार ग्राम पंचायतों से जानकारी प्राप्त करने लिए सुविधाजनक होगा एवं जानकारी प्रदान करने के पारदर्शिता आएगी.

सचिव राज्य वित्त आयोग ने आयोग के वेब पोर्टल में किस प्रकार से जानकारी भरी जाएगी इसके बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, सभी जनपदों से जनप्रतिनिधि, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायत, सरपंच उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें –

संस्कृति मंत्री अमरजीत ने की राज्य अलंकरण की घोषणा, किसे मिलेगा कौन सा पुरस्कार, देखें सूची..

3 दिनी राज्योत्सव के लिए सजा मंच : साइंस कॉलेज मैदान में होगा आयोजन, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश-विदेश के कलाकार भी देंगे प्रस्तुति

पुल ढहने से दो कारें फंसी, दमकल और पुलिसकर्मियों ने बचाई लोगों की जान, देखें VIDEO…

सर्वाधिक हवाई यात्रियों में रायपुर देश में पहले नंबर पर, जानिए कौन से स्थान पर हैं अन्य शहर…

Train Cancelled : रेलवे ने आज 87 ट्रेनों को किया रद्द, कहीं आपकी ट्रेन भी इसमें शामिल तो नहीं, ऐसे करें चेक…

केबल ब्रिज हादसे में 132 की मौत : NDRF-SDRF के जवानों ने संभाला मोर्चा, रातभर PMO के संपर्क में रहे गृह मंत्री

CG NEWS : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली कमांडर ढेर