रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं की नाराजगी पर भाजपा के बाद अब जनता कांग्रेस के नेता और मारवाही विधायक अमित जोगी ने चुटकी ली.  छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी और तनातनी को लेकर मरवाही विधायक अमित जोगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि “कुर्सी एक मुंगेरी अनेक, कांग्रेसी अखाड़े में उठा के फ़ेंक “. जोगी ने कहा कि कांग्रेस, कार्यकर्ताओं की नहीं नेताओं की पार्टी है. और हर नेता मुंगेरीलाल की तरह मुख्यमंत्री बनने के सपने संजोए हुए घूम रहा है. गाँधी भवन अखाड़ा बन चुका है जहाँ एक दुसरे को उठा के फेंकने का खेल रोज चल रहा है. चुनाव में असली मुकाबला भाजपा और जनता कांग्रेस के बीच ही होगा, कांग्रेस के नेता इसी तरह स्टंट करते रहेंगे और पब्लिक का एंटरटेनमेंट करते रहेंगे.
आपको बता दे कि शुक्रवार को कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शिवकुमार डहरिया, रामदयाल उइके और शिशुपाल सोरी नाराज होकर कांग्रेस भवन से चले गए थे. वहीं टीएस सिंहदेव ने सरगुजा में मीडिया से बात करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा था, कि सरकार बनी तो मैं ही मुख्यमंत्री बनूंगा.