Baby Wipes Side Effects: छोटे बच्चों के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट अवेलेबल हैं और इन्हीं में से एक है बेबी वाइप्स (Baby Wipes). यह एक पॉपुलर बेबी प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल हर उस घर में होता है, जहां पर छोटे बच्चे होते हैं. इन बेबी वाइप्स को इस्तेमाल करना काफी आसान होता है और लोग इन्हें आसानी से कैरी भी कर सकते हैं. यही कारण है कि लोग बेबी वाइप्स को काफी पसंद करते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह आपकी बेबी की स्किन पर किस तरह का प्रभाव छोड़ते हैं. अगर इन्हें बेबी के लिए अधिक यूज किया जाए तो इससे आपकी नन्हीं सी जान को नुकसान भी हो सकता है. जी हां, ऐसे कई कारण है जिसकी वजह से बेबी वाइप्स (Baby Wipes) का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है. पर अगर आप भी बेबी वाइप्स का Use करते हैं न तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.
1- बच्चों के लिए हमेशा बेबी वाइप्स ही लें. साथ ही यह भी ध्यान दें कि वह फ्रेगरेंस फ्री हों और डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड हों.
2- बेबी की स्किन की केयर के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप टॉयलेट पेपर रोल use कर लें.
3-बच्चे के लिए हमेशा ऐसे वाइप्स का इस्तेमाल करें जो अल्कोहल-फ्री हों और बिना गंध वाले हों क्योंकि वे जलन को कम करेंगे.
4-वाइप्स का इस्तेमाल केवल नैपी बदलने के दौरान ही करें. बच्चे के मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों को साफ करने के लिए उनका इस्तेमाल करने से बचें, जिससे एलर्जी की संभावना कम हो जाती है.
5- हर नैपी बदलने के बाद बेबी क्रीम या पेट्रोलियम जेली की एक पतली परत बच्चे के बॉटम पर लगाने से वाइप्स में मौजूद केमिकल और बच्चे की स्किन के निकट संपर्क से बचा जा सकता है.
6- जहां तक हो, वाइप्स का इस्तेमाल कम से कम करने का प्रयास करें. मसलन, अगर आप घर पर हैं तो वाइप्स के स्थान पर पानी का इस्तेमाल करने को प्राथमिकता दें.
रैशेज का डर रहता है
छोटे बच्चों की स्किन पर रैशेज हो ही जाते है, क्यों कि baby बहुत ज्यादा सेंसेटीव होते हैं. और क्या आपको पता है कि इसके लिए वाइप्स भी जिम्मेदार हो सकते हैं. दरअसल, इनमें कुछ केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो बच्चे की नाजुक त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं. यह स्किन में सूखापन, जलन और रैशेज होने की संभावना को बढ़ाते हैं. खासतौर से, छोटे बच्चों के लिए पैराबेंस, फ़ेथलेट्स, सल्फेट्स, क्लोरीन, अल्कोहल व फ्रेगरेंस युक्त वाइप्स का इस्तेमाल तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.
एलर्जी का डर
अगर आप बेबी वाइप्स का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो इससे बच्चे को एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि मार्केट में मिलने वाले अधिक वाइप्स में एमआईटी अर्थात् मिथाइलिसोथियाज़ोलिनोन का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक बायोसाइड है, जिसे कॉस्मेटिक्स व पर्सनल हाइजीन प्रोडक्ट्स जैसे शैंपू, लोशन सनस्क्रीन में भी इस्तेमाल किया जाता है. यह बायोसाइड एक स्किन सेंसिटाइज़र हो सकता है और इसके चलते baby को गंभीर रूप से एलर्जी भी हो सकती है.