प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कवर्धा के बस स्टैंड में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केंद्र के अंदर रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. ब्लास्टिंग से लोहे और टीन के बने रुम के परखच्चे उड़ने के साथ आग की लपटों में घिर गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग को काबू पाया. इसे भी पढ़ें : मंदिर से शिवलिंग समेत आठ मूर्तियों की चोरी, घटना की हर पहलू से जांच में जुटी पुलिस…

दरअसल, कवर्धा बस स्टैंड में आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस विभाग की ओर से पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया था. कुछ ही दिन पहले सहायता केंद्र के बंद होने के बाद बस स्टैंड में दुकान लगाने वाले रात में अपना समान रखने लगे थे. बस स्टैंड में दिनभर ठेले से खाने-पीने की समान बेचने वाला होटल संचालक भी रात में गैस सिलेंडर व अन्य समानों को छोड़कर जाता था.

रोज की तरह बीती रात को भी होटल संचालक अपनी दुकान बंद कर समानों को पुलिस सहायता केंद्र में रखकर गया ही था कि कुछ देर बाद ब्लास्ट की आवाज आई और आग की लपटें निकलने लगी. आसपास लोगों ने पुलिस और फायरब्रिगेड को बुलाया. आग पर काबू पाने के साथ अंदर रखे अन्य गैस सिलेंडर को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया.

देखिए वीडियो –

https://youtu.be/_lUfMOrOa8Q

पढ़िए ताजातरीन खबरें –

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus